भारतीय स्वतंत्रता संग्राम प्रश्नोत्तरी

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम प्रश्नोत्तरी PDF , भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन प्रश्नोत्तरी , राष्ट्रीय आंदोलन के महत्वपूर्ण सवाल , भारतीय स्वतंत्रता संग्राम PDF , भारत का स्वतंत्रता आंदोलन पाठ के प्रश्न उत्तर , भारतीय स्वतंत्रता संग्राम निबंध , राष्ट्रीय आंदोलन पर MCQ ,  भारतीय स्वतंत्रता संग्राम प्रश्नोत्तरी , Bhartiya Swatantrata Sangram in Hindi Pdf , महात्मा गांधी प्रश्नोत्तरी Pdf ,भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास Pdf ,Swatantrata Sangram Ka Itihas in Hindi , भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित प्रश्न , राष्ट्रीय आंदोलन के महत्वपूर्ण सवाल , भारतीय स्वाधीनता आंदोलन प्रश्नोत्तरीअगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह टॉपिक आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। इस टॉपिक से संबंधित प्रमुख क्वेश्चन आंसर नीचे विस्तार से बताइए हुए हैं। एक बार आप जरू u र पढ़ें अगर आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

                                                   भारतीय स्वतंत्रता संग्राम प्रश्नोत्तरी

1) भारत का लौह पुरुष किसे कहा जाता है
a) गांधी
b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
c) सरदार वल्लभभाई पटेल
d) मौलाना आजाद
उत्तर :-c) सरदार वल्लभभाई पटेल

2) सुभाष चंद्र बोस किस अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे
a) नागपुर
b) हरिपुरा
c) लाहौर
d) कलकाता
उत्तर :-b) हरिपुरा

3) आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की
a) सुभाष चंद्र बोस
b) रस बिहारी बोस
c) मोहन सिंह
d) प्रीतम सिंह
उत्तर :-c) मोहन सिंह

Advertisements

4) यंग इंडिया के सम्पादक थे
a) जवाहरलाल नेहरू
b) लाला लाजपत राय
c) बाल गंगाधर तिलक
d) महात्मा गांधी
उत्तर :-d) महात्मा गांधी

5) भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना सर्वप्रथम कब हुई
a) 1793 में
b) 1773 में
c) 1861 में
d) 1835 में
उत्तर :-b) 1773 में

6) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मुस्लिम लिंग की प्रतिक्रिया क्या थी
a) सहयोग
b) विरोध
c) उपेक्षा
d) अप्रत्यक्ष समर्थन
उत्तर :-c) उपेक्षा

7) मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान प्रस्ताव कहां पारित किया
a) लखनऊ में
b) बनारस में
c) लाहौर में
d) दिल्ली में
उत्तर :-c) लाहौर में

8) गांधीजी को सर्वप्रथम किस राजनेता ने राष्ट्रपिता कहा
a) सुभाष चंद्र बोस
b) सरोजनी नायडू
c) लोकमान्य तिलक
d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर :-a) सुभाष चंद्र बोस

9) गांधीजी की अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी
a) हिंदी
b) मराठी
c) गुजराती
d) अंग्रेजी
उत्तर :-a) हिंदी

10) भारतीय समाजवादी कांग्रेस दल का गठन कब हुआ
a) 1931
b) 1932
c) 1934
d) 1935
उत्तर :-c) 1934

11) गांधीजी ने पहला किसान आंदोलन आरंभ किया
a) दांडी में
b) खेड़ा में
c) साबरमती में
d) चंपारण में
उत्तर :-d) चंपारण में

12) स्वराज्य दल के संस्थापक थे
a) महात्मा गांधी
b) तिलक
c) सीआर दास
d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर :-c) सीआर दास

13) जलियांवाला बाग स्थित है
a) अमृतसर में
b) लुधियाना में
c) दिल्ली में
d) मुंबई में
उत्तर :-a) अमृतसर में

14) डांड फौज का गठन कहां हुआ था
a) पंजाब
b) बंगाल
c) महाराष्ट्र
d) राजस्थान
उत्तर :-a) पंजाब

15) तरुण स्त्री सभा की स्थापना की गई
a) बम्बई में
b) कलकत्ता में
c) मद्रास में
d) पटना में
उत्तर :-b) कलकत्ता में

16) लाल बाल पाल थे
a) समझौतावादी
b) उदारवादी
c) उग्रपंथी
d) आतंकवादी
उत्तर :-c) उग्रपंथी

17) भारतीय राष्टीय कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष थे
a) ए ओ ह्यम
b) जॉर्ज युले
c) सर हेनरी कॉटन
d) विलियस वेदरबर्न
उत्तर :-b) जॉर्ज युले

18) कांग्रेस की ब्रिटिश समिति ने 1890 में एक पत्रिका का शुभारम्भ किया जो थी
a) मॉर्डन इंडिया
b) इंडिया
c) वीर बालक
d) बंगाल गजट
उत्तर :-b) इंडिया

19) 1876 में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना का श्रेय है
a) रविन्द्र नाथ टैगोर
b) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
c) फिरोजशाह मेहता
d) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
उत्तर :-d) सुरेंद्र नाथ बनर्जी

20) अंतरिम सरकार में मुस्लिम लीग के कितने सदस्य शरीक हुए थे
a) 4
b) 5
c) 7
d) 9
उत्तर :-a) 4

Also Read
Topic Wise Completed Indian Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Indian History Questions Answer
Topic Wise Completed Indian Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Indian Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Indian arts and Culture Questions Answer

 

Leave a Comment

App