Exam Wise Imp. Question PDF Patwari GK MCQ PDF RRB NTPC GK MCQ PDF Forest Guard GK MCQ PDF Patwari Computer MCQ PDF High Court LDC GK MCQ PDF 2020 Completed Current Affairs PDF |
राष्ट्रीय फिल्म आवर्ड , राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार क्या है , राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा , राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का इतिहास , राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है , राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार , राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेता की लिस्ट ,
राष्ट्रीय फिल्म आवर्ड
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार क्या है :-
राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार फ़िल्मों के क्षेत्र में दिये जाने वाले भारत के काफी पुराने पुरस्कार हैं जो सन 1954 से दिये जा रहे हैं। यह पुरस्कार तीन खंडो मे प्रदान किये जाते है फीचर फिल्म,गैर फीचर फिल्म और सिनेमा पर श्रेष्ठ लेखन |
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्देशक राहुल ढोलकिया ने ट्वीट करके लिखा है ‘फिल्म पुरस्कार प्रतिष्ठित इसलिए हैं क्योंकि ये राष्ट्रपति द्वारा दिए जाते हैं न कि किसी मंत्री द्वारा. ये मौका फिल्म बनाने वालों के लिए जीवन में एक बार आता है उन्हें इससे वंचित नहीं किया जाना चाहिए |
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा :-
दिल्ली में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो रही है। हर साल अप्रैल के महीने में अवॉर्ड्स की घोषणा होती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव 2019 के कारण इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई थी। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म की कैटेगरी में 31 और नॉन फीचर फिल्म की कैटेगरी में 23 अवॉर्ड दिए जाते हैं।
हर साल विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित किए जाते हैं। इसके तहत बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट प्रोडक्शन, सामाजिक संदेश, गायक, गीत और गीतकार की श्रेणियों में नामांकन किए जाते हैं।
इस बार लोकप्रिय हिंदी फिल्म ‘अंधाधुन’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब मिला है। रोचक पटकथा पर बनी इस थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना ने गजब का अभिनय किया है, जबकि तब्बू ने नेगेटिव रोल में जान डाल दी है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है।
-
यह भी पढ़े
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का इतिहास :-
कलाकारों का कहना है कि राष्ट्रपति द्वारा अवॉर्ड देने की 65 साल से चली आ रही परंपरा को तोड़ा जा रहा है वहीं राष्ट्रपति भवन ने स्पष्टीकरण दिया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी पुरस्कार कार्यक्रमों में अधिकतम एक घंटे रुकते हैं इसलिए वे केवल 11 लोगों को ही पुरस्कार देंगे |
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले 70 कलाकारों ने कहा है कि वे गुरुवार शाम को आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल नहीं होंगे क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्थापित परंपरा से अलग हटकर केवल 11 लोगों को पुरस्कार देंगे |
देशभर के कलाकारों ने फिल्म महोत्सव निदेशालय, भारत के राष्ट्रपति कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी नाराज़गी जताई है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार गुरुवार शाम को प्रदान किया जाएगा |
उन्होंने कहा कि वे आख़िरी क्षण में यह सुनकर दुखी हैं कि राष्ट्रपति केवल 11 कलाकारों को पुरस्कार देंगे. बाकी लोगों को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी पुरस्कार देंगी |
पत्र में लिखा गया है ‘यह भरोसा टूटने जैसा है जब प्रोटोकॉल का पालन करने वाला एक संस्थान हमें बिना पूर्व सूचना दिए समारोह से जुड़ी इस महत्वपूर्ण बात को नहीं बताता यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 65 साल से चली आ रही परंपरा को एक पल में बदला जा रहा है |
कलाकारों ने कहा कि उन्होंने बुधवार शाम स्मृति ईरानी से इस मामले पर चर्चा की और उन्होंने इसका जवाब देने का वादा किया था |
उन्होंने पत्र में कहा, ‘हमारी शिकायत पर जवाब न मिलने की परिस्थिति में हमारे पास समारोह से ग़ैरमौजूद रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता हमारी पुरस्कार का बहिष्कार करने की मंशा नहीं है लेकिन हम अपनी असंतुष्टि से अवगत कराने के लिए समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं और इसका हल निकलने का इंतज़ार कर रहे हैं |
प्रेस सूचना ब्यूरो के अनुसार, विज्ञान भवन में आयोजित समारोह इस साल दो चरणों में होगा. पहले चरण में शाम चार बजे से पुरस्कार केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी एवं राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ प्रदान करेंगे दूसरे सेट में पुरस्कार शाम साढ़े पांच बजे राष्ट्रपति प्रदान करेंगे |
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है :-
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है। हर वर्ष विभिन्न भाषाओं की फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान होता है। इस बार बॉलीवुड अभिनेता ‘आयुष्मान खुराना’ और अभिनेत्री ‘राधिका आप्टे’ की फिल्म अंधाधुन को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार मिला है। इस बात की जानकारी पीआईबी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। इस फिल्म का निर्देशन (अंधाधुन) ‘श्रीराम राघवन’ ने किया है। इसके अतिरिक्त ‘विकी कौशल’ को फिल्म ‘उरी’ और ‘आयुष्मान खुराना’ को फिल्म अंधाधुन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर पुरस्कृत किया गया।
फिल्म ‘महानती’ के लिए तेलुगु एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की ज्यूरी के चेयरमैन राहुल रवैल ने पुरस्कारों की घोषणा की है। इस दौरान उनके साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे। इन पुरस्कारों की घोषणा 24 अप्रैल को होनी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इनमें देरी हो गई।
राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार :-
कलाकारों की ओर से विरोध दर्ज करवाने के बाद राष्ट्रपति भवन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी पुरस्कार कार्यक्रमों में अधिकतम एक घंटे रुकते हैं और इस बारे में पहले ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अवगत करा दिया गया था |
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा कि राष्ट्रपति सभी पुरस्कार कार्यक्रमों और दीक्षांत समारोहों में अधिकतम एक घंटे रुकते हैं यह प्रोटोकॉल उनके पदभार ग्रहण करने के समय से ही चला आ रहा है इस बारे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय को कई सप्ताह पहले ही अवगत करा दिया गया था और मंत्रालय को इसकी जानकारी थी अंतिम समय में इस तरह से सवाल उठाने से राष्ट्रपति भवन आश्चर्यचकित है |
Exam Wise Hand Writing Notes PDF Patwari Exam Notes PDF Forest Guard Notes PDF REET SST Notes PDF REET Child Development and Pedagogy PDF |
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेता की लिस्ट :-
फिमिली वैल्यूज पर बनी बेस्ट फिल्म- चलो जीते हैं
बेस्ट स्टोरी फिक्शन फिल्म- कसाब
सोशल जस्टिस फिल्म- व्हाई मी, एकांत
बेस्ट इन्वेस्टिगेशन फिल्म- अमोली
बेस्ट स्पोर्ट्स मूवी- स्विमिंग थ्रू द डार्कनेस
बेस्ट एजुकेशनल फिल्म- सरला विराला
सामाजिक मुद्दों पर बनी श्रेष्ठ मूवी- Talate Kunji
पर्यावरण पर बनी बेस्ट फिल्म- द वर्ल्ड मोस्ट फेमस टाइगर
बेस्ट प्रमोशनल फिल्म- रिडिसकवरिंग जहन्नुम
विज्ञान और आधुनिकरण पर बनी श्रेष्ठ फिल्म- जीडी नायडू, द एडिशन ऑफ इंडिया
बेस्ट आर्ट एंड कल्चर फिल्म- मुनकर
नॉन फीचर फिल्म के डेब्यू फिल्म निर्देशक- Feluda
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- सनराइज, द सीक्रेट लाइफ ऑफ फ्रॉग्स
फीचर फिल्म्स-
वो कलाकार जिन्हें स्पेशल मेंशन मिला- श्रुति हरिहरण, चंद्रचूण राय, जॉसी जॉसेफ, सावित्री
बेस्ट राजस्थानी फिल्म- टर्टल
बेस्ट पंचांग फिल्म- इन द लैंड ऑफ पॉजनेस वुमन
बेस्ट गारो फिल्म- अन्ना
बेस्ट मराठी फिल्म- भोंगा
बेस्ट तमिल फिल्म- बरम
बेस्ट हिंदी फिल्म- अंधाधुन
बेस्ट उर्दू फिल्म- हामिद
बेस्ट बंगाली फिल्म- एक जे चिलो राजा
बेस्ट मलयालम फिल्म- सूडानी फ्रॉम नाइजेरिया
बेस्ट तेलुगू फिल्म-महनती
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- नथीचरामी
बेस्ट कोंकणी फिल्म- अमोरी
बेस्ट असमिया फिल्म- बुलबुल कैन सिंग
बेस्ट पंजाबी फिल्म- हरजीता
बेस्ट गुजराती फिल्म- रीवा
बेस्ट कोरियोग्राफी- क्रुति महेश मिद्या, ज्योती डी तोमर ( घूमर सॉन्ग, पद्मावत)
बेस्ट स्पेशल एफेक्ट- Awe, KGF
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- संजय लीला भंसाली (पद्मावत)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक अवॉर्ड- उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- रंजीत (Awe)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- राजश्री पटनायक, वरुण शाह, अर्चना राव (महानती)
बेस्ट एक्शन मूवी- KGF चैप्टर 1
बेस्ट लिरिक्स- नथीचरामी
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- कामरा संभवम
बेस्ट एडिटिंग- नथिचरामी
बेस्ट लोकेशन साउंड- Tendlya
बेस्ट साउंड डिजाइन- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट मिक्स्ड ट्रैक- रंगस्थलम
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- Chi La Sow
बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- अंधाधुन
बेस्ट डायलॉग- तारीख
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- ओलू, मलयालम, एमजे राधाकृष्णन
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- बिंदु मणी ( मायावी मनावे- नथिचरमी)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह ( बिनते दिल- पद्मावत )
सोशल इश्यू पर बनी बेस्ट फिल्म- पैडमैन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सिकरी ( बधाई हो )
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्वानंद किरकिरे ( चुंबक )
बेस्ट एक्टर- आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) , विक्की कौशल (उरी)
बेस्ट एक्ट्रेस- Keerthy Suresh (महानती)
बेस्ट डायरेक्शन- आदित्य धर (उरी द सर्जिकल स्ट्राइक)
बेस्ट फीचर फिल्म हिलारो (गुजराती)
बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म- Sa.Hi.Pra.Shaale, Kasaragodu
बेस्ट चाइल्ड एक्टर्स- पीवी रोहित (Ondalla Eradalla), समीप सिंह ( हरजीता), तल्हा अरशद रेशी (हामिद), श्रिनिवास पोकाले (नाल)
पर्यावरण संरक्षण पर बनी श्रेष्ठ फिल्म- पानी
राष्ट्रीय एकाकीकरण के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड- Ondalla Eradalla
होलसेल एंटरटेनमेंट प्रोवाइड कराने वाली पॉपुलर फिल्म- बधाई हो
जूरी अवॉर्ड- केदारा (बंगाली), हिलारो (गुजराती) |
Award List Qustion Answer |
Join WhatsApp Group |
Download Our Mobile App Free |
Subscribe Telegram Channel |
All Topic In One Notes Computer Notes Hindi Hand Writing Notes History Hand Writing Notes English Hand Writing Notes Geography Hand Writing Notes Arts And Culture Hand Writing Notes |