राजस्थान में परिवहन सड़क

राजस्थान में सड़क परिवहन 2021, राजस्थान में सड़कों की स्थिति 2021, राजस्थान में सड़क परिवहन 2020 PDF , राजस्थान में परिवहन के प्रश्न , राजस्थान सड़क परिवहन विभाग , राजस्थान में परिवहन 2020 PDF , राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या , राजस्थान में सड़क घनत्व कितना है 2021 ,

राजस्थान में परिवहन सड़क

राजस्थान में परिवहन – सड़क :- राजस्थान परिवहन की दृष्टि से देश का एक समृद्ध राज्य है। राजस्थान में परिवाहन के तीन प्रकार है। सड़क, रेल, वायु परिवहन। चूँकि राजस्थान का कोई भी भाग समुद्र से नहीं जुड़ा हुआ इसलिए राजस्थान में परिवहन विकसित नहीं हो सका है।
राजस्थान में सर्वप्रथम राजकीय बस सेवा का प्राम्भ 1952 में टोंक में हुआ। आजादी के लगभग 40 वर्षों बाद राज्य सरकार द्वारा 1994 में सड़क निति घोषित की गई थी जिसका प्रमुख उद्देश्य सड़क क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करना था राजस्थान सड़क निति घोषित करने वाला देश का प्रथम राज्य है |

वर्तमान स्थिति :- आरएसआरटीसी के स्थापना के पश्चात् काफी सेवाएं बढ़ी है तथा लगातार विकास हो रहा है। आज निम्न प्रकार की बसें है साधारण ,एक्सप्रेस ,डीलक्स ,एसी ,स्लीपर ,वोल्वो इत्यादि। राजस्थान के अलावा गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र में ये बसे चलती है।

Advertisements

यह भी पढ़े :
राजस्थान का एकीकरण

इतिहास :- राजस्थान सरकार ने यात्रियों के लिए कुशल सेवा के लिए सड़क परिवहन अधिनियम 1951 के तहत 01 अक्टुबर 1964 को स्थापना की, सड़क दुर्घटना में राजस्थान सड़क परिवहन बस के कंडक्टर की मौत, चालक घायल, नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) हयात होटल के सामने पुल के पास राजस्थान सड़क परिवहन की बस के डिवाइडर से टकराकर पलटने से कंडक्टर की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हयात होटल के सामने बस पलटने की जानकारी हमें सुबह छह बजकर 50 मिनट पर मिली और दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि बस में कोई यात्री सवार नहीं था, लेकिन चालक और कंडक्टर घायल हो गए।

नई सड़क नीति 2002 :- 2002 की नयी सड़क नीति में 1994 की सड़क नीति को संशोधित किया गया, नई सड़क नीति के संदर्भ में निजी निवेशकों से बीओटी(Build–operate–transfer) के आधार पर अधिकाधिक निवेश कराने के लिए 28 अप्रैल 2002 को राजस्थान सड़क विकास अधिनियम 2002 पारित किया गया, राज्य में सितंबर 2013 में द्वितीय नई राज्य सड़क विकास नीति घोषित की गई थी। राजस्थान में ग्रामीण रोड़वेज बस सेवा 14 दिसंबर, 2012 को उदयपुर जिले से प्रारम्भ हुई।

राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) :- राष्ट्रीय राजमार्ग का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है एवं इसके निर्माण एवं रख-रखाव का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(NHAI) की स्थापना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत 1995 में की गई।

राजस्थान में राज्य राजमार्ग :- सड़कों के विकास, प्रचालन, सुरक्षा एवं राजमार्गो तथा सलंग्न भूमियों के नियमन हेतु राजस्थान राजमार्ग अधिनियम 2014, विधानसभा द्वारा पारित कर 8 मई 2015 से लागू किया गया। इसके लिए राजस्थान स्टेट हाइवेज आथोरिटी का गठन दिनांक 2 जून, 2015 को किया गया।
सबसे बड़ा राज्य उच्च मार्ग – SH-1(432.80 किमी.), सबसे छोटा राज्य उच्च मार्ग – SH-19बी(15.5 किमी.), SH-49(15.5 किमी.), मुख्य जिला सड़कों की कुल लंबाई – 8462.10 किमी., राज्य राजमार्गो की कुल लंबाई – 15437.85 किमी, अन्य जिला सड़कों की कुल लंबाई – 31431.17 किमी, ग्रामीण सड़कों की लंबाई – 163320.54 किमी, राज्य में सड़कों की कुल लंबाई – 226853.86 किमी, राज्य में सड़क घनत्व – 66.29 किमी./100 वर्ग किमी, राज्य में सड़क घनत्व – 331.17 किमी./लाख जनसंख्या, राजस्थान में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई – बाड़मेर, राजस्थान में सड़कों की न्यूनतम लम्बाई – धौलपुर, सड़कों से जुड़े सर्वाधिक गांवों वाला जिला – गंगानगर, सड़कों से जुड़े न्यूनतम गांवों वाला जिला – सिरोही, सड़कों से जुड़े हुए सर्वाधिक ग्राम पंचायतों वाला जिला – उदयपुर, सड़कों से जुड़े हुए न्यूनतम ग्राम पंचायतों वाला जिला – जैसलमेर, राजस्थान में सड़क विकास से जुड़ी संस्थाएं
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, इसकी स्थापना 1 अक्टुबर 1964 को हुई इसका मुख्यालय जयपुर में है।

राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लि. :- स्थापना 8 फरवरी 1979 में हुई। तब इसका नाम राजस्थान स्टेट ब्रिज लि. था। 19 फरवरी 2001 को नाम परिवर्तीत कर राजस्थान सड़क विकास एवं निर्माण निगम कर दिया गया।

रिडकोर :- इसकी स्थापना अक्टूबर 2004 में राजस्थान सरकार एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग व फाइनेंशियल सर्विसेज की 50ः50 प्रतिशत भागीदारी से हुई। यह उपक्रम मेगाहाइवे परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है।

राजस्थान में विभिन्न सड़क योजनाएं :- राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना(एनएचडीपी) का प्रारंभ भारतीय राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा 1999-2000 में किया गया। इसको वित्त सहायता केन्द्रीय सड़क निधि, विश्व बैंक, एशियाई बैंक व जेबीआईसी(जापान) द्वारा की गई। इस परियोजना के प्रथम चरण को स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के नाम से जाना जाता है। परियोजना के द्वितीय चरण(1) को पूर्व-पश्चिम कोरिडोर के नाम से जाना जाता है। परियोजना के द्वितिय चरण(2) को उत्तर-दक्षिण कोरिडोर के नाम से जाना जाता है। परियोजना के तीसरे चरण में 4 लेन व चौथे चरण में 2 लेन राजमार्गो को निर्माण किया गया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना :- 25 दिसंबर 2000 को प्रारम्भ इस योजना के अंतर्गत राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत सड़कों का विकास व निर्माण किया जा रहा है। वर्ष 2015-16 से इस योजना में 60 प्रतिशत निधि केन्द्रीय सरकार व 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा उपब्ध कराई जाएगी। इससे पूर्व 100प्रतिशत निधि केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रदान की जाती थी।

मुख्यमंत्री सड़क योजना :- यह योजना 7 अक्टूबर, 2005 को शुरू की गई। इस योजना में मुख्य धार्मिक व पर्यटन स्थलों को जोड़ने हेतु सड़कों का निर्माण कराया जाएगा व प्रत्येक जिले में एक आदर्श सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।

चेतक परियोजना :- यह देश के सीमावर्ती इलाकों (बीकानेर, जैसलमेर, गंगानगर, बाड़मेर) में सामरिक महत्व की सीमावर्ती सड़कें बनाने की सीमा सड़क संगठन (स्थापना 1960, मुख्यालय नई दिल्ली) की परियोजना है।

मिसिंग लिंक परियोजना :- राजस्थान में सड़कों के मध्य छुटे हुए कई हिस्सों को पूर्ण करने की योजना 2007-08 में प्रारम्भ की गई।

हरित सड़क योजना :- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में हरित सड़क योजना के तहत राज्य में राज्य और जिला मार्गो को चौड़ा किया जाएगा व किनारे पर पेड़ लागाये जाएंगे।

ग्रामीण गौरव पथ योजना :- वर्ष 2014-15 में प्रारम्भ इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर 0.5 से 2 किमी. लंबी सड़क का निर्माण ‘ग्रामीण गौरव पथ’ के रूप में मय नाली किया जाएगा, राजस्‍थान राजमार्ग विकास परियोजना के द्वितीय चरण के तहत राजस्‍थान की 766 किलोमीटर लंबी सड़कों और राजमार्गों को विक‍सित करने के लिए विश्‍व बैंक के साथ 250 मिलियन ,

Rajasthan Art And Culture Notes

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको राजस्थान में परिवहन सड़क की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिल गई  अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना

Leave a Comment

App