राजस्थान का आकार एवं विस्तार नोट्स
नमस्कार दोस्तों आप सभी को इस बात का पता होगा कि जब कोई भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने के लिए स्टडी मैट्रियल का होना बहुत जरूरी होता है तो आप कंपटीशन एग्जाम राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी, पटवारी, रीट, एनटीपीसी, आदि कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए फ्री एवं कास्ट नोट्स अवेलेबल करवाए जा रहे हैं तो आप इन नोट्स का फायदा उठा सकते हैं और अपनी स्टडी मैट्रियल को और मजबूत कर सकते हैं |
इस पोस्ट में आप क्या पढ़ने वाले हैं
इस पोस्ट के माध्यम से आप निम्न बिंदु जैसे राजस्थान का स्थिति एवं विस्तार, राजस्थान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा, राजस्थान के ऐसे कौन से चार जिले हैं जिनकी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है, राजस्थान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा, राजस्थान राज्य के वह आठ जिले जिसमें अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमा नहीं छूती है, राजस्थान के एकीकरण के पश्चात कौन-कौन से जिले बनाए , राजस्थान के कुल संभाग, आदि की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है |
बास्केटबॉल खेल से संबधित MCQ
राजस्थान का स्थिति एवं विस्तार क्या है
भारत का राजस्थान राज्य भारत में पश्चिमी भाग में स्थित है राजस्थान का आकार विषम कोणीय चतुर्भुज के आकार का है राजस्थान का विस्तार उत्तर से दक्षिण तक 826 किलोमीटर तक फैला हुआ है और पूर्व से पश्चिम तक 869 किलोमीटर में फैला हुआ है इस प्रकार राजस्थान में अक्षांशीय व देशांतरीय दोनों रेखाएं गुजरती है राजस्थान में कर्क रेखा दो जिलों को काटती है इस कारण 22 जून को सूर्य की किरण सीधी पड़ती है राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा 5920 किलोमीटर है जो 1070 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है अंतरराष्ट्रीय सीमा रेडक्लिफ रेखा जो भारत और पाकिस्तान दो अलग राष्ट्रों में विभक्त करती है |
राजस्थान के ऐसे कौन से चार जिले हैं जिनकी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है
राजस्थान राज्य में चार जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है जो निम्न है 1.) श्रीगंगानगर 2.) बीकानेर 3.) जैसलमेर 4.) बाड़मेर जैसलमेर जिले में सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है उसकी लंबाई 464 किलोमीटर है अंतरराष्ट्रीय सीमा के सबसे नजदीक जिला श्रीगंगानगर है बीकानेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई 168 किलोमीटर है |
राजस्थान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा
अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत के 5 राज्यों में लगती है उनकी कुल लंबाई 4850 किलोमीटर है 1. पंजाब – पंजाब राज्य में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई 49 किमी है 2. हरियाणा -हरियाणा राज्य में अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई 1262 कि मी है 3. उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश राज्य में अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई 877 किमी है 4. मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश राज्य में अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई 1600 किमी है 5. गुजरात – गुजरात राज्य में अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई 1022 किमी है राजस्थान से सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा उत्तर प्रदेश राज्य के साथ लगती है राजस्थान देश के कुल क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत भाग है |
राजस्थान राज्य के वह आठ जिले जिसमें अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमा नहीं छूती है
राजस्थान के वह 8 जिले जिसमें अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यिय सीमा नहीं लगती है वह निम्न है नागौर , पाली , जोधपुर , अजमेर , राजसमंद , टोंक , बूंदी , दोसा आदि जिले हैं |
राजस्थान के एकीकरण के पश्चात कौन-कौन से जिले बनाए
राजस्थान के एकीकरण के पश्चात बनाए गये जिले जो निम्नलिखित हैं 1. धौलपुर – धौलपुर जिले को 15 अप्रैल 1982 में बनाया गया 2. बारां – बारां जिले को 10 अप्रैल 1991 में बनाया गया 3. दोसा – दोसा जिले को 10 अप्रैल 1991 को बनाया गया 4. राजसमंद – राजसमंद जिले को 10 अप्रैल 1991को बनाया गया 5. हनुमानगढ़ – हनुमानगढ़ जिले को 12 जुलाई 1994 को बनाया गया 6. करौली – करौली जिले को 19 जुलाई 1997 को बनाया गया 7. प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ जिले को 6 जनवरी 2008 को बनाया गया यह सभी जिले एकीकरण के पश्चात एक अलग स्वतंत्र जिले बनाए गये |
Kautilya Classes Jodhpur
राजस्थान के कुल संभाग
राजस्थान में हीरालाल शास्त्री सरकार द्वारा 1949 में संभागीय व्यवस्था की शुरुआत की गई थी उसके बाद में 1962 में मोहनलाल सुखाड़िया सरकार के द्वारा इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया था लेकिन हरिदेव जोशी सरकार द्वारा इस व्यवस्था को पुनः 1987 में दुबारा शुरुआत की थी जिसके तहत 1987 में 6 संभाग बनाए गए थे 1. जयपुर संभाग 2. जोधपुर संभाग 3. अजमेर संभाग 4. कोटा संभाग 5. बीकानेर संभाग 6. उदयपुर संभाग यह 6 संभाग बनाए गए थे लेकिन 4 जून 2005 को भरतपुर को संभाग बनाया गया तो वर्तमान में 7 संभाग है |
नोट
अगर आपको अपनी तैयारी को मजबूत करना है तो आप बने रहे हमारे साथ क्योंकि हम हर दिन कुछ नाये स्टडी मैटेरियल को लाते रहते है जो आपके लिए बहुत फायदे है अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे एवं बनी रहे Studypillar के साथ |