राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार को संक्षेप में समझाइए , राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार PDF , राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार के महत्वपूर्ण प्रश्न , राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार Questions , राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार MCQ , भारत की स्थिति एवं विस्तार , राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF , राजस्थान की स्थिति विस्तार एवं मुख्य भौतिक विभाग , राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार ,

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार

राजस्‍थान का विस्तार :-
उत्तर से दक्षिण तक राज्य की लम्बाई 826 किमी व विस्तार उत्तर में कोणा गाँव (गंगानगर) से दक्षिण में बोरकुंड गाँव (कुशलगढ़, बाँसवाड़ा) तक है।
पूर्व से पश्चिम तक राज्य की चैड़ाई 869 किमी तथा विस्तार पश्चिम में कोटरी गाँव (सम, जैसलमेर) से पूर्व में सिलान गाँव (राजाखेड़ा, धौलपुर) तक है।
राजस्‍थान की स्थलीय सीमा 5920 किमी है जिसमें अन्‍तरराष्‍ट्रीय सीमा 1070 किमी. तथा 4850 किमी. अन्तरराज्यीय सीमा है।

यह भी पढ़े :
राजस्थान के दुर्ग

राजस्‍थान की स्थिति :-
राजस्‍थान का विस्‍तार 23°3′ उत्तरी अक्षांश से 30°12 उत्तरी अक्षांश (उत्तर से दक्षिण में विस्तार 7°9′) तथा 69°30′ पूर्वी देशान्तर से 78°17′ पूर्वी देशान्तर (पूर्व से पश्चिम में विस्तार 8°47′ ) के मध्य है।
राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा (23½° या 23°30′ उत्तरी अक्षांश रेखा) के उत्तर में स्थित है।
कर्क रेखा राज्य में डूँगरपुर जिले की दक्षिणी सीमा से होती हुई बाँसवाड़ा जिले के लगभग मध्य में से गुजरती है।
बाँसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सबसे नजदीक स्थित शहर है।
जलवायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग उपोष्ण या शीतोष्ण कटिबन्ध में स्थित है। डूंगरपुर-बांसवाड़ा में प्रवाहित माही नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है।

Advertisements

राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा :-
लंबाई – 1070 किलोमीटर
अंतर्राष्ट्रीय सीमा का नाम- रेडक्लिफ
(नोट भारत व चीन की सीमा मैक मोहन रेखा, भारत व अफगानिस्तान की सीमा डूरंड रेखा है

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के लगने वाले जिले – 4
जिले क्रमानुसार –
1) गंगानगर (210 KM),
2) बीकानेर (168 KM),
3) जैसलमेर (464 KM),
4) बाड़मेर (228 KM)
नोट :- पाकिस्तान के राजस्थान से 9 जिले लगते हैं

राजस्थान की अंतर राज्य सीमा की लंबाई- 4850 किलोमीटर
राजस्थान की सीमा कितने राज्य के साथ लगती है- 5
1) पंजाब
2)bहरियाणा
3) उत्तर प्रदेश
4) मध्य प्रदेश
5) गुजरात

राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे कम व सर्वाधिक लगती है :-
1) पंजाब
2) मध्य प्रदेश

राजस्थान के पड़ोसी राज्यों के साथ लगने वाली सीमा व जिले :-
1) पंजाब (89 किलोमीटर) गंगानगर, हनुमानगढ़ (2 जिले)
2) हरियाणा – हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर (7 जिले)
3) उत्तरप्रदेश – भरतपुर और धौलपुर (2 जिले)
4) मध्यप्रदेश (1600 किमी ) – धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर,
कोटा, बाराँ, चित्तौड़गढ़, झालावाड,
5) भीलवाड़ा, झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ (10 जिले)
6) गुजरात – बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, प्रतापगढ़ (6 जिले)
गुजरात एकमात्र ऐसा राज्य है जिसके 5 जिलों की सीमा राजस्थान के 6 जिले से लगती है

दुनिया के कुछ प्रमुख देशों से भी अधिक बड़ा है हमारा राजस्थान :-
1) इजराइल – 17 गुना से ज्यादा बड़ा
2) श्रीलंका – 5 गुना
3) चेकोस्लोवाकिया – 3 गुना
4) ग्रेट ब्रिटेन – 2 गुना
ईरान, इराक, इटली, फिनलैण्ड, नार्वे, पौलेण्ड, स्विट्जरलैण्ड जैसे भी राजस्थान से क्षेत्रफल में छोटे है। उगते सूर्य का देश जापान का क्षेत्रफल 3,77,812 वर्ग किमी. राजस्थान से कुछ ही बड़ा है।

राजस्थान की ग्लोबीय स्थिति और विस्तार :-
राजस्थान ग्लोब पर 23॰3′ उतरी अक्षांश से 30॰12′ उतरी अक्षांश तथा 69॰30′ पूर्वी देशांतर से 78॰17′ पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है राजस्थान की कुल ग्लोबीय स्थिति 7॰9′ (23॰3′ – 30॰12′)उतरी अक्षांश तथा 8॰47′ (69॰30′ – 78॰17′) पूर्वी देशांतर है
राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा(231/2 उतरी अक्षांश) के उत्तर में स्थित है
कर्क रेखा राजस्थान के दो जिले बाँसवाड़ा और डूंगरपुर से गुजरती है जो बाँसवाड़ा के बीचों –बीच गुजरती है |

राजस्थान की स्थलीय सीमा और स्थिति :-
राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई 5920 कि.मी. है जिनमे से 1070 कि.मी. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है पाकिस्तान के साथ जबकि शेष 4850 कि.मी. अन्तर्राज्यीय सीमा बनाती है पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश व गुजरात के साथ

राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा :-
राजस्थान का पश्चिमी भाग पाकिस्तान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है जिसे रेडक्लिफ लाइन के नाम से जाना जाता है इसकी कुल लम्बाई 1070 कि.मी. है जो श्री गंगानगर के हिन्दुमलकोट से लेकर बाड़मेर के बाखासर तक जाती है
राजस्थान के सीमावर्ती जिलो में पाकिस्तान की सीमा के निकट शहर श्रीगंगानगर व दूर शहर बीकानेर है
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के चार जिले स्थित है – श्रीगंगानगर (210 कि.मी.), बीकानेर (168 कि.मी.), जैसलमेर (464 कि.मी.) व बाड़मेर (228 कि.मी.)
जैसलमेर पाकिस्तान के साथ सर्वाधिक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा (464 कि.मी.) बनाता है जबकि बीकानेर सबसे कम (168 कि.मी.) अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है

पंजाब के साथ सीमा :-
राजस्थान की पंजाब के साथ सीमा 89 कि.मी. लगती है
पंजाब व राजस्थान के दो-दो जिले आपस में सीमा बनाते है
राजस्थान के जिले – श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़
पंजाब के जिले – फाजिल्का व मुक्तसर
पंजाब के साथ राजस्थान का श्रीगंगानगर सर्वाधिक सीमा व हनुमानगढ़ कम सीमा बनाता है

हरियाणा के साथ सीमा :-
राजस्थान की हरियाणा के साथ सीमा 1262 कि.मी. लगती है
राजस्थान के 7 जिले व हरियाणा के 8 जिले आपस में सीमा बनाते है
राजस्थान के जिले – हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर व भरतपुर
हरियाणा के जिले – महेंद्रगढ़, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, गुड़गाँव, मेवात, रेवाड़ी व हिसार
हरियाणा के साथ राजस्थान का हनुमानगढ़ सर्वाधिक सीमा व जयपुर सबसे कम सीमा बनाता है

उत्तरप्रदेश के साथ सीमा :-
राजस्थान की उत्तरप्रदेश के साथ सीमा 877 कि.मी. लगती है
उत्तरप्रदेश व राजस्थान के दो-दो जिले आपस में सीमा बनाते है
राजस्थान के जिले – भरतपुर व धौलपुर
उत्तरप्रदेश के जिले – आगरा व मथुरा
उत्तरप्रदेश के साथ राजस्थान का भरतपुर सर्वाधिक सीमा व धौलपुर सबसे कम सीमा बनाता है

मध्यप्रदेश के साथ सीमा :-
राजस्थान की मध्यप्रदेश के साथ सीमा 1600 कि.मी. की सीमा लगती है
मध्य प्रदेश व राजस्थान के दस –दस जिले आपस में सीमा बनाते है
राजस्थान के जिले – धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, चितौडगढ़ व बाँसवाड़ा
मध्यप्रदेश के जिले – झाबुआ, राजगढ़, मुरेना, शंजापुर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मदसौर, गुना व रतलाम
मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान का झालावाड़ सर्वाधिक सीमा व भीलवाड़ा सबसे कम सीमा बनाता है

गुजरात के साथ सीमा :-
राजस्थान की गुजरात के साथ सीमा 1022 कि. मी. लगती है
गुजरात व राजस्थान के छ: -छ: जिले आपस में सीमा बनाते है
राजस्थान के जिले – बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर व बाड़मेर
गुजरात के जिले – बनासकांठा, साबरकांठा, कच्छ, दाहोद, माही सागर व अरावली
गुजरात के साथ राजस्थान का उदयपुर सर्वाधिक सीमा व बाड़मेर सबसे कम सीमा बनाता है

राजस्थान के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र व संस्थाएं :-
राजस्थान मदरसा बोर्ड का मुख्यालय जयपुर इसकी स्थापना जनवरी 2003 में की गई तथा राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद का मुख्यालय जयपुर इसकी स्थापना 3 नवंबर 1997 सत्ता राजस्थानी स्टेट ओपन स्कूल की स्थापना 21 मार्च 2005 को तथा बालिका शिक्षा फाउंडेशन का मुख्यालय जयपुर में तथा इसकी स्थापना 30 मार्च 1995 को की सत्ता निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा का मुख्यालय पंचायत रज प्रशिक्षण केंद्र शासन सचिवालय राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ राजस्थान संगीत संस्थान 1950 गुरु नानक संस्थान 1969 तथा जयपुर कथक केंद्र की स्थापना 1978 तथा राजस्थान पर्यटन विकास निगम सत्ता सवाई राम सिंह द्वारा स्थापित मदरसा ए हुनरी 1857 में तथा 1366 में इसका नाम राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स कर दिया गया तथा पोती खाना संग्रहालय राजस्थान ललित कला अकादमी की स्थापना 24 नवंबर 1957 में की गई राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी 15 जुलाई 1975 को जयपुर में की गई तथा राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी की स्थापना 19 जनवरी 1986 इस अकादमी द्वारा त्रैमासिक पत्रिका ब्रिज सत दल का प्रकाशन किया जाता है राजस्थान उर्दू अकादमी राजस्थान सिंधी अकादमी इस अकादमी द्वारा वार्षिक पत्रिका रियान का प्रकाशन किया जाता है राजस्थान संस्कृत अकादमी 1980 इस अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार पुरस्कार है रविंद्र रंगमंच 1963 रामनिवास बाग में तथा जवाहर कला केंद्र 8 अप्रैल 1993 यहां राज्य की अधिकांश सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होती है राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान यह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत्त निकाय है बीएम बिरला तारामंडल जो कि जयपुर में है तथा राज्य टैक्स सेटेलमेंट बोर्ड का मुख्यालय से कार्य शिक्षा एवं प्रबंधन के लिए जयपुर में संस्था स्थापित विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में राजस्थान सिविल सेवा प्राधिकरण ज्योति जयपुर में स्थित है राजस्थान राज्य सहकारी संघ की स्थापना 1957 में गोल्फ अकादमी पंडित झाबरमल शोध संस्थान की स्थापना 2000 में की गई श्री राम चरण प्राच्य विद्या पीठ एवं संग्रहालय की स्थापना 1960 जयपुर में की गई सत्ता राजस्थान क्रीड़ा परिषद गुड़ियों का संग्रहालय राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग दुर्गापुर जयपुर में स्थित है।
केंद्रीय भेड़ प्रजनन एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मालपुरा टोंक में स्थित है तथा मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान जो भी टोंक में स्थित है इसकी स्थापना 4 दिसंबर 1978 में की गई।

Rajasthan Geography Ke Question Answer

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिल जाएगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना एव राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप कमेंट करके जरूर बतावें,

Leave a Comment

App