राजस्थान की प्रमुख जिले

राजस्थान की प्रमुख जिले

अगर आप किसी राजस्थान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए राजस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करने का सबसे बेहतर स्त्रोत हो सकती है। इस पेज पर हमने राजस्थान के समस्त जिलों की नाम (Rajasthan Districts List) सूची दी हुई है, जिससे जुड़े प्रश्न अक्सर RPSC, RSMSSB एवं अन्य परीक्षाओ में पूछे जाते है। अतः यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है। दी गयी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़े अवं राजस्थान के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाये। यहां हमने राजस्थान के जिलों के नाम (Rajasthan Ke Jile)की सूची दी हुई है।

राजस्थान का परिचय :- राजस्थान के कुल जिले – 33 , राजस्थान के जिलों को याद करने की – ट्रिक सबसे पहले वे जिले (Rajasthan Districts Name) याद करें जो किसी देश या राज्यों के साथ अपनी सीमा रेखा बनाते है उसके बाद वे जिले जो किसी भी राज्य या देश के साथ अपनी सीमा रेखा नहीं बनाते है

यह भी पढ़े :
संयंत्र वर्गीकरण के सबंधित

राजस्थान में ऐसे 25 जिले है (Rajasthan Ke Jile) जो की अन्य देशो अथवा राज्यों के साथ अपनी सीमा लगते है। इनकी सूची नीचे दी हुई है –
गंगानगर
बीकानेर
जैसलमेर
बाडमेर
जालोर
सिरोही
उदयपुर
डूंगरपुर
बांसवाड़ा
प्रतापगढ़
चित्तौड़गढ़
झालावाड़
कोटा
बारां
सवाई माधोपुर
करौली
धौलपुर
भरतपुर
अलवर
जयपुर
सीकर
झुंझुनू
चूरू
भीलवाड़ा
हनुमानगढ़

Advertisements

राजस्थान में 8 ऐसे भी जिले है जिनकी सीमा अन्य किसी राज्य या देश से नहीं लगती है। दी गयी सूची में आप इन जिलों के (Rajasthan Ke Jilo Ke Name) नाम देख सकते है-
नागौर
जोधपुर
पाली
अजमेर
बूंदी
राजसमंद
टोंक
दौसा
जिलों से संबधित बनने वाले प्रशन (Questions based on Rajasthan Districts)
राजस्थान में कुल जिलों की संख्या – 33
राजस्थान में ऐसे जिलों की संख्या जो किसी देश या राज्य के साथ अपनी सिमा बनाते है – 25
राजस्थान के ऐसे जिले जो किसी राज्य या देश के साथ अपनी सीमा नहीं बनाते है – 8 ( पाली, जोधपुर, अजमेर, नागौर, राजसमंद, बूंदी, टोंक, दोसा )

राजस्थान के उतर -दक्षिण और पूर्व -पश्चिम सीमा पर स्थित स्थानों (गाँवो के नाम)
राजस्थान के उतरी सीमा पर कौनसा स्थान है – कोणा गाँव ( गंगानगर )
राजस्थान के दाक्षिणी सीमा पर स्थित कौनसा स्थान है -बोरकुण्ड (बांसवाड़ा )
राजस्थान के पश्चिमी सीमा पर स्थित गाँव /स्थान कौनसा है – कटरा (जैसलमेर )
राजस्थान के पूर्व सीमा पर स्थित गाँव /स्थान – सिलाना (धौलपुर )
टूटे हुए जिलों के नाम से जाने जाते है – अजमेर , चितौड़गढ़
राजस्थान के किस जिले की सीमा सबसे अधिक जिलों से लगती है – पाली (आठ जिलों से ) – नागौर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर सिरोही, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर
राजस्थान के जिले किस प्रकार बने – (How Rajasthan Districts were Formed)
स्वतंत्रिता के समय जिलों की संख्या थी – 25
एकीकरण पूर्ण होने के बाद जिलों की संख्या थी – 26 ( अजमेर 1 नवम्बर 1956 को बना )
27 वा जिला धौलपुर ( 15 अप्रैल 1982 ) को भरतपुर जिले से अलग होकर बना
28 वा जिला – बांरा (कोटा )
29 वा जिला – दोसा ( जयपुर से अलग )
30 वा जिला – राजसमंद (उदयपुर से ) ये 28, 29 और 30 वें जिले 10 अप्रैल 1991 को बने
31 वा जिला – हनुमानगढ़ ( गंगानगर ) से 12 जुलाई 1994 को बना
32 वा जिला – करौली ( सवाई माधोपुर ) से 19 जुलाई 1997 को बना
33 वा जिला – प्रतापगड ( उदयपुर, चितोड़गढ़, बासंवाड़ा ) से 26 जनवरी 2008 को बना

Rajasthan Geography Ke Question Answer

Leave a Comment

App