राजस्थान के मंदिर से संबधित क्युज – राजस्थान जीके के क्वेश्चन राजस्थान की हर एग्जाम में पूछे जाते हैं। हम राजस्थान के सभी एग्जाम को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के मंदिर से संबंधित 20 ऐसे क्वेश्चन आंसर जो राजस्थान के हर एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं।
Q 1.) शिला देवी का मंदिर किस जिले में अवस्थित है
a) आमेर
b) रणकपुर
c) सवाई माधोपुर
d) मेहरानगढ़
Answer :-a) आमेर
Q 2.) राजस्थान में सास – बहु का मंदिर कहां स्थित है
a) किराडू
b) नागदा
c) जहाजपुर
d) कैथून
Answer :-b) नागदा
Q 3.) नाथद्वारा किस संप्रदाय का मंदिर है
a) शिव
b) वैष्णव
c) ब्राह्मण
d) शत्रु
Answer :-b) वैष्णव
Q 4.) करणी माता का मंदिर कहां स्थित है
a) बीकानेर
b) बाड़मेर
c) जैसलमेर
d) नागौर
Answer :-a) बीकानेर
Q 5.) 10 वीं शताब्दी का अम्बिका का मंदिर है
a) किराडू
b) जगत
c) बीजक
d) मेनाल
Answer :-b) जगत
Q 6.) राजस्थान के किस स्थान पर सोमेश्वर मंदिर स्थित है
a) बाड़मेर
b) पोकरण
c) पाली
d) सिरोही
Answer :-a) बाड़मेर
Q 7.) बारह देवरा नामक शिव मन्दिर समूह स्थित है
a) जहाजपुर
b) मेनाल
c) आबू
d) ओसिया
Answer :-a) जहाजपुर
Q 8.) राजस्थान में चूंधी तीर्थ स्थल है
a) नागौर
b) भरतपुर
c) जैसलमेर
d) अलवर
Answer :-c) जैसलमेर
Q 9.) लटियाल देवी का मंदिर स्थित है
a) ओसिया
b) तिंवरी
c) बलरूवा
d) फलोदी
Answer :-d) फलोदी
Q 10.) मोकल जी के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है
a) समिद्धेश्वर प्रासाद
b) बीजक पहाड़ी
c) बेणेश्वर धाम
d) मार्बल
Answer :-a) समिद्धेश्वर प्रासाद
11) 18 मार्च 1948 को मत्स्य संघ का उद्घाटन हुआ
a) बीकानेर
b) जयपुर
c) अलवर
d) कोट
Answer :-c) अलवर
12) मत्स्य संघ का प्रथम राजप्रमुख किस रियासत का शासक बना
a) अलवर
b) करौली
c)धौलपुर
d)कोटा
Answer :-c) धौलपुर
13) 30 मार्च 1949 स्थापित बृहद राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे
a) हीरालाल शास्त्री
b) डॉ राजेंद्र प्रसाद
c) सागरमल गोपा
d) मोतीलाल तेजावत
Answer :-a) हीरालाल शास्त्री
14) सागरमल गोपा का सामान किस रियासत से है
a) जैसलमेर
b) बाड़मेर
c) बीकानेर
d) टोक
Answer :-a) जैसलमेर
15) सिरोही का राजस्थान में विलय कितने चरणों में पूर्ण हुआ
a) 1
b) 5
c) 2
d) 7
Answer :-c) 2
16) राजस्थान के एकीकरण के समय श्रीगंगानगर किस रियासत का भाग था
a) बाड़मेर
b) जैसलमेर
c) बीकानेर
d) अलवर
Answer :-c) बीकानेर
17) राजपूताना की किस रियासत में आजाद मोर्चे की स्थापना हुई
a) जयपुर
b) करौली
c) जोधपुर
d) धौलपुर
Answer :-a) जयपुर
18) राजस्थान में नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना कब हुई
a) 1941
b) 1939
c) 1934
d)1951
Answer :-c) 1934
19) अखयशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे
a) कोटा
b) अलवर
c) टोक
d) जैसलमेर
Answer :-d) जैसलमेर
20) राजस्थान की प्रथम निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकार का गठन हुआ
a) 3 मार्च 1956
b) 3मार्च 1951
c) 3मार्च 1952
d) 2 अप्रैल 1952
Answer :-c) 3मार्च 1952