विजयनगर साम्राज्य किस नदी पर था , विजयनगर साम्राज्य के राजा , विजयनगर साम्राज्य का पतन , विजयनगर का महानतम शासक कौन था , विजयनगर कहा है , विजयनगर साम्राज्य UPSC , विजयनगर साम्राज्य पर शासन करने वाला प्रथम राजवंश किस नाम से जाना जाता था, विजयनगर साम्राज्य के मंदिर , प्रांतीय राजवंश ,अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह टॉपिक आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। इस टॉपिक से संबंधित प्रमुख क्वेश्चन आंसर नीचे विस्तार से बताइए हुए हैं। एक बार आप जरू u र पढ़ें अगर आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
प्रांतीय राजवंश
1) जेतपुरा के नवोदित प्रांतीय राज्य की किस से लंबी शत्रुता बनी रही
a) बंगाल
b) कंडा
c) दिल्ली सल्तान
d) हासी
उत्तर :-c)दिल्ली सल्तान
2) जैनपुर राज्य की स्थापना सरवर उल मुल्क ने किस वर्ष में की थी
a) 1411
b) 1399
c) 1526
d) 1499
उत्तर :-b)1399
3) इल्तुतमिश ने अपना उत्तराधिकारी बनाया
a) फिरोज को
b) नसरुद्दीन मोहम्मद को
c) रजिया को
d) बलबन को
उत्तर :-c) रजिया को
4) सल्तान काल में प्रांतों के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता था
a) इक्ता
b) सूबा
c) खालसा
d) मुक्ति
उत्तर :-c) खालसा
5) सल्तान की जिम्मी जनता से वसूला जाने वाला करता कर था
a) खम्स
b) खिराज
c) जजिया
d) जकात
उत्तर :-c) जजिया
6) देवगिरी पर अलाउद्दीन के आक्रमण के समय है वहां का शासक था
a) शंकरदेव
b) राम चंद्र देव
c) रुद्रदेव
d) कनेर देव
उत्तर :-b) राम चंद्र देव
7) काकतीय राज्य की राजधानी थी
a) वारंगल
b) द्वारसमुद्र
c) मदुरा
d) कांचीपुरम
उत्तर :-a) वारंगल
8) पांडय राज्य की राजधानी थी
a) कांचीपुरम
b) तिरुअनंपुरम
c) द्वारसमुद्र
d) मदूरा
उत्तर :-d) मदूरा
9) अलाउद्दीन का समकालीन होयसल शासक था
a) कुल शेखर
b) बल्लाल सेन
c) बल्लाल तृतीय
d) विष्णुवर्धन
उत्तर :-c) बल्लाल तृतीय
10) होयसल राज्य की राजधानी थी
a) द्वारसमुद्र
b) कांचीपुरम
c) मंगलौर
d) देवगिरी
उत्तर :-a) द्वारसमुद्र
11) खिलजी वंश का अंतिम सुल्तान था
a) खिज्र खा
b) कुतुबुद्दीन मुबारक
c) खुसरव
d) शहाबुद्दीन उमर
उत्तर :-b) कुतुबुद्दीन मुबारक
12) अलाउद्दीन दक्षिण के किस राज्य को पराजित ना कर सका
a) पांडय
b) काकतीय
c) होयसल
d) उपरोक्त सभी
उत्तर :-a) पांडय
13) इक्ता के मालिक को कहते थे
a) अमीर
b) मुक्ता
c) सूबेदार
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :-b)उपरोक्त में से कोई नहीं
14) मुहम्मद तुगलक के द्वारा संकेतिक सिक्के जारी करने की प्रेरणा कहां से मिली
a) खवारिजम
b) चीन से
c) ईरान से
d) ईरान चीन से
उत्तर :-d) ईरान चीन से
15) मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु हुई
a) 20 मार्च 1351
b) 20 मई 1351
c) 20 अप्रैल 1352
d) 20 जून 1351
उत्तर :-a) 20 मार्च 1351
16) मुहम्मद तुगलक को नास्तिक किस इतिहासककार ठहराया है
a) इब्नबतूता
b) फरिश्ता
c) बरनी
d) सरहिंदी
उत्तर :-c) बरनी
17) सैय्यद वंश का संस्थापक था
a) मुहम्मद खा
b) नुसरत शाह
c) दौलत खा
d) खिज्रखा
उत्तर :-d) खिज्रखा
18) जैनपुर में स्वतंत्र शर्की राज्य स्थापित करने वाला था
a) मलिक ख्वाजाजहाँ
b) दौलत खां
c) खिज्र खां
d) जफर खां
उत्तर :-d) जफर खां
19) खिज्र खां का उत्तराधिकारी था
a) दौलत खां
b) नुसरत शाह
c) मुबारकशाह
d) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर :-c) मुबारकशाह
20) सिकन्दर लोदी किसकी कूटनीतिक चाल से सुल्तान बना
a) ईसा खां
b) बरबकशाह
c) खानखाना
d) अहमद खां
उत्तर :-c) खानखाना