मीराबाई से संबधित से संबंधित प्रश्नोत्तरी PDF

मीराबाई के पति का क्या नाम था , मीराबाई के देवर का नाम , मीराबाई के पिता का क्या नाम था , मीराबाई की मृत्यु कैसे हुई , मीरा बाई की समाधि , मीराबाई का बचपन का नाम क्या है , मीराबाई के गुरु का नाम , मीराबाई का साहित्यिक परिचय , मीरा के पति ससुर पितावा दादा का नाम ,Rajasthan Arts And Culture Mcq PDF , Rajasthan Arts And Culture Question PDF  Rajasthan Arts And Culture Objective Question in Hindi Pdf ,

Topic :- मीरा के पति ससुर पितावा दादा का नाम

Q 1.) मीरा किसकी शिष्या थी
(a) संत रविदास
(b) संत रैदास
(c) संत रवीश द|स
(d) संत दास
Answer :- B
Q 2.) मीरा के पद किसको सम्बोधित किये गए हैं
(a) मेवाड़ के महाराणा सांगा
(b) अपने आराध्य को
(c) अपने पति को
(d) अपने पिता को
Answer :- B
Q 3.) दूसरे पद में मीराबाई श्याम की चाकरी क्यों करना चाहती है
(a) श्री कृष्ण के नजदीक रहने के लिए
(b) कृष्ण के लिए
(c) कृष्ण का हारसिंगार करने के लिए
(d) दोहे लिखने के लिए
Answer :- A
Q 4.) वैजंती माला किसके गले में शोभायमान है
(a) मीरा के गले में
(b) राम के गले में
(c) श्रीकृष्ण के गले में
(d) धेनु के गले में
Answer :- C
Q 5.) श्रीकृष्ण के माथे पर कौन-सा मुकुट सुशोभित है
(a) श्रीकृष्ण के माथे पर सोने का मुकुट सुशोभित है
(b) श्रीकृष्ण के माथे पर रत्नजड़ित मुकुट सुशोभित है
(c) श्रीकृष्ण के माथे पर सुंदर मुकुट सुशोभित है
(d) श्रीकृष्ण के माथे पर मोर पंखों से बना मुकुट सुशोभित है
Answer :- D
Q 6.) ‘काटी कुण्जर पीर’ से क्या तात्पर्य है
(a) हाथी के पाँव को काटना
(b) हाथी को पीड़ा से मुक्त किया
(c) हाथी को मोक्ष प्रदान किया
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
Q 7.)  ऐरावत हाथी को बचाने के लिए श्री कृष्ण ने किसको मारा
(a) हाथियों के झुण्ड को
(b) नृसिंह को
(c) मगरमच्छ
(d) कोई नहीं
Answer :- C
Q 8.)  मीरा के अनुसार श्री कृष्ण कहाँ गाय चराते हुए सबका मन मोह लेते हैं
(a) गोकुल
(b) गोकुल धाम
(c) वृन्दावन
(d) वन में
Answer :- C
Q 9.)  मीरा श्री कृष्ण के घूमने के लिए क्या बनाना चाहती है
(a) पौधे
(b) हीरे
(c) बाग़ बगीचे
(d) हरा रंग
Answer :- C
Q 10.)  मीरा के पद किस भाव को प्रकट करते हैं
(a) सौंदर्य भाव को
(b) रासलीला को,उदासी को
(c) कृष्ण भक्ति भाव को
(d) भक्ति भाव को
Answer :- C
Q 11.) ” चाकरी में दरसण पास्यूँ , सुमरन पास्यूँ खरची | ” इस पंक्ति में मीरा क्या कह रही है
(a) दासी बन मीरा श्री कृष्ण के पास रहेगी और उसे उनको याद भी नहीं करना पड़ेगा |
(b) कृष्ण के दर्शन पाने को मीरा नाचेगी
(c) कृष्ण के दर्शन पाने को मीरा गली गली घूमेगी
(d) याद नहीं करना पड़ेगा
Answer :- A
Q 12.) मीरा बाई की भाषा शैली पर प्रकाश डालिये
(a) सरल
(b) सहज
(c) आम बोलचाल की भाषा
(d) सभी
Answer :- D
Q 13.) मीराबाई श्रीकृष्ण से क्या चाहती हैं
(a) श्रीकृष्ण उन्हें अपने साथ ले चलें
(b) श्रीकृष्ण उन्हें दर्शन दें
(c) श्रीकृष्ण उनकी सभी आवश्यकताएँ पूरी करें
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B
Q 14.) मीरा के पदों में किन भाषाओँ का मिश्रण पाया जाता है
(a) राजस्थानी
(b) ब्रज
(c) गुजराती
(d) सभी
Answer :- D
Q 15.) मीरा कौन सी भाषाओ की कवयित्री मानी जाती है
(a) गुजराती और राजस्थानी
(b) हिंदी और गुजराती
(c) हिंदी और मराठी
(d) सभी
Answer :- A
Download PDF 

Topic Wise Rajasthan Arts And Culture Question and Answer PDF

Rajasthan History Topic Wise MCQ
Rajasthan Geography Topic Wise MCQ
Rajasthan Arts And Culture Topic Wise MCQ
Rajasthan Polity Topic Wise MCQ
Rajasthan Arts And Culture Topic Wise MCQ
 Rajasthan Economy Topic Wise MCQ
Indian Geography Topic Wise MCQ

Rajasthan Geography Question in Hindi Pdf , Rajasthan Geography Mcq in Hindi , Rajasthan Geography Gk Quiz in Hindi , Rajasthan Geography Quiz ,

Advertisements

Leave a Comment

App