राजस्थान के प्रतात्विक स्थल प्रश्न – राजस्थान जीके के क्वेश्चन राजस्थान की हर एग्जाम में पूछे जाते हैं। हम राजस्थान के सभी एग्जाम को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के प्रतात्विक स्थल से संबंधित 20 ऐसे क्वेश्चन आंसर जो राजस्थान के हर एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं।
Q 1.) निम्न मे से लूनी नदी के किनारे स्थित पुरातात्विक स्थल है
a) नोह
b) तिलवाड़ा
c) बैराठ
d) बालाथल
Answer :- तिलवाड़ा
Q 2.) निम्न मे से बडी संख्या मे मालव सिक्के व आहत मुद्राएं कहां प्राप्त हुई है
a) बालाथल
b) नगर
c) बागोर
d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- नगर
Q 3.) निम्न मे से नलियासर राजस्थान के कौनसे जिले मे स्थित है
a) बाड़मेर
b) झुंझुनू
c) टोक
d) जयपुर
Answer :- जयपुर
Q 4.) निम्न मे से किन स्थलो पर पुरापाषाणकालीन अवशेष प्राप्त हुए है
a) बागोर (भीलवाड़ा)
b) कालीबंगा (हनुमानगढ)
c) जायल, डीडवाना (नागौर)
d) आहड़ (उदयपुर)
Answer :- जायल, डीडवाना (नागौर)
Q 5.) बागौर सभ्यता का उत्खनन कार्य किसके निर्देशन मे हुआ
a) आर. एस. बिष्ट
b) डॉ. मजूमदार
c) डॉ. वी. एन. मिश्र
d) ए. घोष
Answer :- डॉ. वी. एन. मिश्र
Q 6.) भारत के प्राचीन टाटानगर के नाम से विख्यात राजस्थान राज्य के पुरातात्विक स्थल रेड़ (टोंक) मे किसका एशिया का सबसे बड़ा भण्डार मिला है
a) कांस्य बर्तन
b) प्राचीन औजार
c)प्राचीन सिक्के
d) मृणमूर्तियॉ
Answer :- प्राचीन सिक्के
Q 7.) कालीबंगा की खुदाई मे प्राचीन नगर के कितने स्तर पाये गए है
a) 8
b) 6
c) 3
d) 9
Answer :- 3
Q 8.) कालीबंगा का उत्खनन किसके निर्देशन मे हुआ
a) बी. बी. लाल एवं सॉकलियॉ
b) बी. के. थापर एवं बी. बी. लाल
c)बी. के. थापर एवं जॉन मार्शल
d) दयाराम साहनी एवं बी. के. थापर
Answer :- बी. के. थापर एवं बी. बी. लाल
Q 9.) आहड़ सभ्यता को एक विशेष सभ्यता माना जाता है वह सभ्यता कौनसी है
a) लौह युगीन
b) कॉस्य युगीन
c) ताम्र युगीन
d) प्रस्तर युगिन
Answer :- ताम्र युगीन
Q 10.) आहड़ सभ्यता को एक विशेष सभ्यता माना जाता है वह सभ्यता कौनसी है
a) लौह युगीन
b) कॉस्य युगीन
c)ताम्र युगीन
d) प्रस्तर युगिन
Answer :- ताम्र युगीन