महावीर चक्र विजेता लिस्ट

महावीर चक्र विजेता लिस्ट , महावीर चक्र विजेता लिस्ट , महावीर चक्र विजेता list , महावीर चक्र , mahavir chakra in hindi , mahaveer chakra , महावीर चक्र विजेता लिस्ट ,

महावीर चक्र पुरस्कार

महावीर चक्र विजेता लिस्ट , महावीर चक्र क्या है , महावीर चक्र इन क्षेत्रों में दिया जाता है , महावीर चक्र पुरस्कार में क्या-क्या मिलता है , महावीर चक्र पुरस्कार कौन-कौन सी सुविधाएं , महावीर चक्र पुरस्कार की राशि कितनी होती है , महावीर चक्र विजेता लिस्ट,

महावीर चक्र क्या है :-
स्वतंत्रता के पश्चात, भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी, 1950 को तीन वीरता पुरस्कार जिनके नाम हैं; परम वीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र प्रारंभ किए थे, जिन्हें 15 अगस्त, 1947 से प्रभावी माना गया था. वीरता के लिए दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार परमवीर चक्र है. इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार महावीर चक्र है. महावीर चक्र की शुरुआत 26 जनवरी 1950 को हुई थी |
महावीर चक्र भारत का युद्ध के समय वीरता का पदक है। यह सम्मान सैनिकों और असैनिकों को असाधारण वीरता या प्रकट शूरता या बलिदान के लिए दिया जाता है। यह मरणोपरान्त भी दिया जा सकता है। वरीयता क्रम में यह परमवीर चक्र के बाद आता है।
लेकिन वास्तविकता यह है कि सैनिक मर जाता है तो उसके परिवार को मुआबजा लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर खाने पड़ते है, रिश्वत देनी पड़ती है. इसलिए सरकार को शहीद सैनिक के पीड़ित परिवार के खाते में सहायता राशि सीधे उसी के खाते में डालनी चाहिए ताकि उस शहीद के परिवार के प्रति वास्तविक सम्मान दिखाया जा सके |

Advertisements

महावीर चक्र इन क्षेत्रों में दिया जाता है :-
वीरता के लिए मिलने वाला यह दूसरा बड़ा सम्मान है यह दुश्मन के सामने हवा, जल या जमीन पर असाधारण वीरता का परिचय देने पर दिया जाता है. यह चक्र भी युद्ध के समय वीरता के लिए दिया जाता है. यह सम्मान सैनिकों और असैनिकों को असाधारण वीरता या प्रकट शूरता या बलिदान के लिए दिया जाता है. यह वीरता सम्मान में दूसरे स्थान पर है |
मेडलः गोलाकार और स्टैण्डर्ड सिल्वर निर्मित. इसके ऊपर के हिस्से पर पांच कोनों वाला उभरा हुआ तारा होता है, जिसके कोने गोलाकार किनारों को छू रहे हैं. इस मेडल का व्यास 1.38 इंच का है इसके केंद्र भाग में राज्य का प्रतीक उभरा हुआ होता है. तारा पॉलिश किया हुआ है और केन्द्र भाग स्वर्ण-कलई में है. वहीं पिछले भाग पर हिंदी और अंग्रेजी शब्दों के बीच में दो कमल के फूलों के साथ हिंदी और अंग्रेजी दोनों में महावीर चक्र उत्कीर्ण किया गया है.
फीता: फीता आधा सफेद रंग और आधा नारंगी रंग का है |
अगस्त 15, 1947 को भारत में अंग्रेजों के औपनिवेशिक शासन का अंत हुआ और भारतीय लोगों ने आजाद हवा में साँस ली. ब्रिटिश भारत में बहुत से पुरस्कार दिए जाते थे. ब्रिटिश शासन में पुरस्कार मूल रूप से भारत विरोधी तत्वों जैसे देश के खिलाफ मुखबिरी करने वालों और अंग्रेजों की चापलूसी करने वाले राजाओं और राजकुमारों को खुश करने के लिए दिए जाते थे. आजादी के बाद इस प्रथा को बदल दिया गया और भारत सरकार ने वीरता के क्षेत्र के लिए तीन वीरता पुरस्कार घोषित किये |

महावीर चक्र पुरस्कार में क्या-क्या मिलता है :-
महावीर चक्र (MVC) भारत में दूसरा सबसे बड़ा सैन्य अवार्ड है और इसे दुश्मन के खिलाफ थल, जल और नभ में असाधारण प्रतिभा दिखाने के लिए दिया जाता है. इस अवार्ड की स्थापना 26 जनवरी 1950 को की गई थी. इस आवर्ड को मरणोपरांत भी दिया जा सकता है.
इस अवार्ड को सबसे अधिक लोगों को 1971 के इंडो-पाकिस्तान युद्ध में दिया गया था जिसमें भारतीय वायु सेना को ग्यारह पुरस्कार दिए गए थे. वर्ष 2017 तक लगभग 218 जाबांजों को इस पदक से सम्मानित किया जा चुका है |
इस अवार्ड का मेडल गोलाकार और स्टैण्डर्ड सिल्वर द्वारा निर्मित है और इसके अग्रभाग पर पांच कोनों वाला उभरा हुआ तारा उत्कीर्ण किया गया है जिसके कोने गोलाकार किनारों को छू रहे हैं. इसके पिछले भाग पर हिन्दी और अंग्रेजी शब्दों के बीच में दो कमल के फूलों के साथ हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में महावीर चक्र उत्कीर्ण किया गया है |

महावीर चक्र पुरस्कार कौन-कौन सी सुविधाएं :-
सेना नौसेना और वायु सेना के सभी रैंकों के अधिकारी, पुरुष और महिलाएं, प्रादेशिक सेना, रिजर्व बल और किसी अन्य विधिवत सशस्त्र बलों के गठन के लोगों को दिया जा सकता है.
मुख्य नर्स, सिस्टर्स, नर्सों और नर्सिंग सेवाओं के कर्मचारियों और अस्पतालों में अन्य सेवाओं से संबंधित लोगों, किसी भी लिंग के नागरिकों या नियमित या अस्थायी रूप से कार्यरत उपर्युक्त सुरक्षा बलों में से किसी से भी सम्बंधित व्यक्ति को इस अवार्ड के लिए युद्ध क्षेत्र में बहादुरी दिखाने के लिए चुना जाता है |

महावीर चक्र पुरस्कार की राशि कितनी होती है :-
मौद्रिक भत्ता: इस पुरस्कार को जीतने वाले जाबांज सैनिक या उसके आश्रित को हर माह रु. 10,000 दिए जाते हैं. यह बढ़ी हुई राशि 1 अगस्त, 2017 से दी जा रही है. इससे पहले यह राशि केवल 6 हजार रुपये प्रति माह थी |
वीरता पुरस्कार विजेताओं को अपनी राज्य सरकारों से एकमुश्त नकद पुरस्कार या भूखंड भी मिलते हैं, लेकिन वे राज्य दर राज्य भिन्न-भिन्न होते हैं. जैसे परमवीर चक्र पुरस्कार के लिए पंजाब और हरियाणा सरकार के द्वारा 2 करोड़ रुपये जबकि अशोक चक्र के लिए इन दोनों राज्यों में 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं |

Award List Qustion Answer

Leave a Comment

App