हेलो दोस्तों नमस्कार आज की क्विज सीरीज से हम प्रकाश संबंधित प्रश्नों की है।प्रकाश से संबंधित क्वेश्चन ,राजस्थान कॉन्स्टेबल ,पटवारी, रीट, एस आई में आने योग्य संभावित क्वेश्चन है। प्रकाश जो बार – बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते है ! ये Question आपको Rpsc, Rsmssb, Railway, SSC , Vyapam, UPSC,MPSC,UPPSC, BPSC व अन्य सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं जिनमें कि सामान्य विज्ञान पूंछा जाता है सभी में काम आयेंगें ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! General Science for Rajasthan Constable , General Science for Ras , General Science for Reet , General Science Important Questions , General Science Mcqs, General Science For Patwari Exam, GK Questions & Answers on Physics , Light ( प्रकाश ) question answer in Hindi Quiz , प्रकाश के क्वेश्चन , physics light objective questions in hindi , प्रकाश objective , प्रकाश का परावर्तन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन , प्रकाश mcq , physics objective question answer in hindi , प्रकाश से संबंधित प्रश्न , mcq सवाल
Topic:- प्रकाश लाइट
1. निम्नलिखित तिथियों मै से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है
A) 25 दिसंबर
B)21 मार्च
C) 21 जून
D) 14 फरवरी
Answer :- C
2.दो प्राथमिक रंग लाल और नीले के मिश्रण में से कौन सा सेकेंडरी रंग प्राप्त होता है
A) सफेद
B) पीला
C) मैंजेंटा
D) सियान
Answer :-C
3. किस साल में ओले रोमर ने इतिहास में पहली बार प्रकाश की गति को मापा था
A) 1776
B)1676
C )1876
D )1867
Answer :-B
4. आवर्धक लेंस वास्तव में क्या होते हैं
A) समतल अवतल लेंस
B ) अवतल लेंस
C ) उत्तल लेंस
D) बेलनाकार लेंस
Answer :-C
5. एक अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में आकाश कैसा दिखाई लेगा
A) बैंगनी
B) लाल
C) नीला
D) काला
Answer :- D
6. विकिरण की कण प्रकृति की पुष्टि किससे की जाती हैं
A) व्यतिकरण
B) प्रकाश विद्युत प्रभाव
C) विवर्तन
D) ध्रुवीकरण
Answer :- B
7. तरणताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका कारण है
A) आवर्तन
B) प्रकीर्णन
C) परावर्तन
D) व्यतिकरण
Answer :- A
9. नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रति रोपित किया जाता है
A) कॉर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आंख
Answer :- A
10. यदि वायुमंडल न हो तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा
A) काला
B) नीला
C ) नारंगी
D ) लाल
Answer :- A
11. लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वो दिखाई देगा
A) लाल
B) हरा
C) नीला
D) पीला
Answer :- B
12. पानी ने हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा जैसे करता है
A) उत्तल दर्पण
B)उत्तल लेंस
C) अवतल दर्पण
D) अवतल लेंस
Answer :- D
13. वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है
A) उत्तल लेंस
B) अवतल लेंस
C) उत्तल दर्पण
D) अवतल दर्पण
Answer :- C
14. इंद्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है
A) बैंगनी
B) पीला
C) लाल
D) नीला
Answer :-A
15. प्रकाशिय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है
A) अपवर्तन
B) प्रकीर्णन
C) व्यतिकरण
D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Answer :- D
16. मृग मरीचिका बनाने वाली परिघटना को कहते हैं
A)व्यतिकरण
B) विवर्तन
C) धुव्रीकरण
D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Answer :- D
17. प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है जिसे कहते हैं
A) परमाणु
B)न्यूट्रॉन
C) पाजीट्रान
D) फोटॉन
Answer :- D
18. प्रकाश के विद्युत चुंबकीय स्वरूप की खोज किसने की
A) स्नेल
B) न्यूटन
C) मैक्सवेल
D) यंग
Answer :- C
19. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन सा भाग दिखाई देता है
A) वर्ण मंडल
B) किरीट
C) प्रभामंडल
D) कोई भाग नहीं
Answer :- B
20. मानव की सामान्य स्वस्थ के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी मापी जाती है
A) 50 सेंटीमीटर
B) 10 सेंटीमीटर
C) 15 सेंटीमीटर
D) 25 सेंटीमीटर
Answer :- D