राजस्थान की प्रमुख विशेषताएं के प्रश्न – राजस्थान जीके के क्वेश्चन राजस्थान की हर एग्जाम में पूछे जाते हैं। हम राजस्थान के सभी एग्जाम को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की प्रमुख विशेषताएं से संबंधित 20 ऐसे क्वेश्चन आंसर जो राजस्थान के हर एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं।
Q 1.) निम्न मे से राजस्थान की अरावली श्रेणियो से सम्बन्धित नाल शब्द का अर्थ है
a) घोड़े के दोड़ने का रास्ता
b) एक विशेष प्रकार का रास्ता
c) तंगरास्ता ( दर्रा )
d) इनमे से कोई नही
Answer :- तंगरास्ता ( दर्रा )
Q 2.) मध्य अरावली क्षेत्र की सर्वाधिक ऊचाई पर स्थित चोटी कौनसी है
a) जयगढ
b) तारागढ
c) रघुनाथगढ
d) इनमें से कोई नहीं
Answer :- तारागढ
Q 3.) स्थलाकृति की दृष्टि से राजस्थान के किस प्रदेश को एक विशाल इन्सेलबर्ग की संज्ञा दी गई है
a) शेखावाटी पहाडिया
b) आबू पर्वत खण्ड
c) मेरवाडा पहाडिया
d) भोराट का पठार
Answer :- आबू पर्वत खण्ड
Q 4.) सर्वोच्च शिखर गुरू शिखर की ऊचाई कितनी है
a) 5645 फीट
b)5650 फीट
c)5240 फीट
d) इनमे से कोई नही
Answer :- 5650 फीट
Q 5.) अरावली प्रदेश को कितने उप-प्रदेशो मे विभक्त किया गया है
a)7
b)5
c)3
d)4
Answer :- 3
Q 6.) राजस्थान का कौनसा भौतिक प्रदेश जल विभाजक का कार्य करता है
a)पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश
b) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
c) दक्षिण पूर्वी हाडौती प्रदेश
d) पूर्वी मेदानी प्रदेश
Answer :- मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
Q 7.) निम्न मे से राजस्थान मे हर्ष की पहाडियॉ स्थित है
a) जालौर
b)उदयपुर
c) सिरोही
d) सीकर
Answer :- सीकर
Q 8.) निम्न मे से राजस्थान मे नाग पहाडियॉ स्थित है
(a) कोटा
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) सिरोही
Answer :-अजमेर
Q 9.) कर्नल टॉड़ ने राजस्थान मे अरावली की किस चोटी को संतो का शिखर कहा है
a) गुरूशिखर
b) सेर
c)अचलगढ
d) जरगा
Answer :- गुरूशिखर
Q 10.) निम्न मे से राजस्थान की दूसरी सबसे ऊची चोटी कौनसी है
a) अचलगढ
b) जरगा
c) आबू
d) सेर
Answer :- सेर<