हेलो दोस्तों नमस्कार आज की क्विज सीरीज से हम आवृतबीजी संबंधित प्रश्नों की है।आवृतबीजी से संबंधित क्वेश्चन ,राजस्थान कॉन्स्टेबल ,पटवारी, रीट, एस आई में आने योग्य संभावित क्वेश्चन है। आवृतबीजी जो बार – बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते है ! ये Question आपको Rpsc, Rsmssb, Railway, SSC , Vyapam, UPSC,MPSC,UPPSC, BPSC व अन्य सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं जिनमें कि सामान्य विज्ञान पूंछा जाता है सभी में काम आयेंगें ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! General Science for Rajasthan Constable , General Science for Ras , General Science for Reet , General Science Important Questions , General Science Mcqs, General Science For Patwari Exam
Topic:- आवृतबीजी का वर्गीकरण
1. वर्गीकरण की सबसे छोटि इकाई है
A) कुल
B) गण
C) जाति
D) जीन्स
Answer:- C
2. आलू किस कुल से संबंधित है
A) सोलेनेसी
B) कम्पोजिटि
C) ग्रैमिनी
D) क्रुसिफेरी
Answer:- A
3 कपास किस कुल से संबंधित है
A) कम्पोजिटि
B) क्रुसिफेरी
C) मालवेसी
D) रेननकुलेसि
Answer:- C
4. बैंगन किस कुल का पौधा है
A) कम्पोजिटि
B) कुकुरबिटेसी
C) सोलेनेसी
D) मालवेसी
Answer:- C
5. आम का वनस्पतिक नाम है
A) मूसा सेपिएंटम
B) डोक्स कैरोता
C) मेंजिफेरा इण्डिका
D) इनमे कोई नही
Answer:- C
6. अनाज वाले पौधे किस कुल से संबंधित है
A) मालवेसी
B) सेलेनेसी
C) गरैमिनी
D) क्रुसिफेरी
Answer:- C
7. गेहूं के पौधे का वनस्पति नाम है
A) जिया मैज
B) ओरिजन सैटाइवा
C) होर्डियम वुल्गेर
D) ट्रिटिकम एस्टिकम
Answer:- D
8. दलहनी पौधे सम्बंधित है
A) कम्पोजिटि से
B) सोलेनेसी
C) कुकरविटेसी
D) लिलियेसी
Answer:- A
9. मटर पौधे है
A) शाक
B) पुष्प
C) झाड़ी
D) इनमे से कोई नही
Answer:- A
10. सबसे लंबा जीवित वृक्ष है
A) यूकेलिप्टस
B) सिकुआ
C) देवदार
D) पर्णान
Answer:- B
11. किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है
A) चना
B) मटर
C) सोयाबीन
D) अरहर
Answer:- C
12. निम्न रेशों में से कौन पौधे के तने का उत्पादन नहीं है
A) सन
B) कपास
C) पटसन
D) जुट
Answer:- B
13. निम्नलिखित में से कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है
A) आलू
B) सोर घम
C) सूरजमुखी
D) मटर
Answer:- D
14. किस पेड़ की छाल मसाले के रूप में प्रयोग किया जाता है
A) दालचीनी
B) लॉन्ग
C) नीम
D) ताड़
Answer:- A
15. तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है
A) नेटम से
B) साइकस से
C) देवदार से
D) चीड़ से
Answer:- D
16. बांस को किसमें किया जाता है
A) वृक्ष
B) घास
C) झाड
D) अप तृण
Answer:- B
17. जैव ईंधन किसके बीज से प्राप्त होता है
A) जामुन
B) जक्रन्द
C) जैटोफ
D) जुनिपर
Answer:- C
18. किस पादप को शाकीय भारतीय डॉक्टर कहते है
A) आंवला
B) आम
C) तुलसी
D) नीम
Answer:- A
19. वर्गीकरण की कैरोल्स लिनियस प्रणाली है
A) प्राकृतिक
B) कृत्रिम
C) द्विपद
D) जाति वृत्तीय
Answer:- C
20. सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला लोग कहां से प्राप्त होता है
A) फूल की कलियों से
B) फल से
C) तने से
D) मूल से
Answer:- A
आवृतबीजी PDF |