ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में कब आई , ईस्ट इंडिया कंपनी क्या बनाती थी , क्यों ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में सर्वेक्षण अभियान शुरू किया , ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय भारत का बादशाह कौन था , ईस्ट इंडिया कंपनी प्रश्न , ईस्ट इंडिया कंपनी की पहली फैक्ट्री कब शुरू हुई , ईस्ट इंडिया कंपनी के समय भारत का शासक कौन था , ईस्ट इंडिया कंपनी के समय मुगल बादशाह कौन था , ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रथम गवर्नर कौन था , ईस्ट इंडिया कंपनी के उद्देश्य , फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी स्थापना , ईस्ट इंडिया कंपनी मराठी माहिती , ईस्ट इंडिया कम्पनी ,अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह टॉपिक आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। इस टॉपिक से संबंधित प्रमुख क्वेश्चन आंसर नीचे विस्तार से बताइए हुए हैं। एक बार आप जरू u र पढ़ें अगर आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
ईस्ट इंडिया कम्पनी
1) पंजाब पर ब्रिटिश अधिकार कब स्थापित हुआ
a) 1809 में
b) 1839 में
c) 1846 में
d) 1849 में
उत्तर :-d) 1849 में
2) रुहेलखंड का संस्थापक कौन था
a) अली मुहम्मद खां
b) औरंगजेब
c) रज्जा खां
d) गुलाम हुसैन
उत्तर :-a) अली मुहम्मद खां
3) भारत आने वाला प्रथम ब्रिटिश सम्राट कौन था
a) चार्ल्स द्वितीय
b) जार्ज द्वितीय
c) जार्ज पंचम
d) हेनरी सप्तम
उत्तर :-c) जार्ज पंचम
4) ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कितने व्यापारियों ने मिलकर की थी
a) 20
b) 25
c) 50
d) 100
उत्तर :-d) 100
5) चंद्रनगर नमक सर की स्थापना किसने की
a) अंग्रेजों ने
b) डचो ने
c) फ्रांसीसी ने
d) मुगल सम्राट जहांगीर ने
उत्तर :-c) फ्रांसीसी ने
6) भारत में पुर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक था
a) अल्मीडा
b) अल्बुकर्क
c) वास्कोडिगामा
d) हेनरी
उत्तर :-a) अल्मीडा
7) ठगों का अंत किस ब्रिटिश गवर्नर के कार्यकाल में हुआ
a) हेस्टिग्ज़
b) कार्नवालिस
c) मेटकाफ
d) बेटिक
उत्तर :-d) बेटिक
8) नवाब मीर जफर किस रोग से पीड़ित था
a) राजयक्ष्मा
b) पक्षाघात
c) अपस्मार
d) कुष्ठ
उत्तर :-d) कुष्ठ
9) रेग्युलेटिंग अधिनियम कब पारित हुआ
a) 1761 में
b) 1770 में
c) 1773 में
d) 1784 में
उत्तर :-c) 1773 में
10) कर्नाटक के नवाब पद के लिए फ्रांसीसी ने किस की सहायता की
a) मुहम्मद अली
b) सरफराज
c) नासिरजंग
d) चाँदा साहब
उत्तर :-d) चाँदा साहब
11) किस सन्धि द्वारा बंगाल में वेद्ध शासन लागू हुआ
a) अलीनगर
b) बेदरा
c) इलाहाबाद
d) हुगली
उत्तर :-c) इलाहाबाद
12) कलकत्ता की स्थापना किसने की
a) जॉब चारनाक
b) बाउटन
c) टॉमस रो
d) हॉकिन्स
उत्तर :-a) जॉब चारनाक
13) सम्राट जहाँगीर ने इगलिश खां की उपाधि किसे दी थी
a) रॉबर्ट क्लाइव
b) थामस स्टीफन
c) हॉकिन्स
d) न्यूबरी
उत्तर :-c) हॉकिन्स
14) इलाहाबाद की सन्धि के समय बंगाल का नवाब था
a) सिराजुद्दोला
b) जमुद्दोला
c) शेंफूधोला
d) मीरजाफ़र
उत्तर :-b) जमुद्दोला
15) डलहौजी की हड़पने की नीति का कौन सा राज्य शिकार नही हुआ
a) झांसी
b) सतारा
c) अवध
d) संभलपुर
उत्तर :-c) अवध
16) प्लासी के युध्द में सिराजुद्दोला के साथ विश्वासघात करने वाला था
a) मीर कासिम
b) अलीवर्दी खां
c) मीरजाफ़र
d) मानकचन्द
उत्तर :-c) मीरजाफ़र
17) प्लासी का युद्ध हुआ
a) 23 जून 1757 को
b) 24 जून 1756 को
c) 21 जून 1757 को
d) 22 जून 1756 को
उत्तर :-a) 23 जून 1757 को
18) ब्लैक होल की घटना कब घटित हुई
a) 20 जून 1756 को
b) 15 जून 1955 को
c) 4 जून 1756 को
d) 15 जून 1957 को
उत्तर :-a) 20 जून 1756 को
19) कलकत्ता की स्थापना से पूर्ण बंगाल में अग्रेजो की विशालतम बस्ती कौन सी थी
a) कासिम बाजार
b) चटगाँव
c) हुगली
d) मुर्शिदाबाद
उत्तर :-c) हुगली
20) गोलकुंडा के सुल्तान ने अग्रेजो को सुनहरा फरमान कब प्रदान किया गया
a) 1611
b) 1632
c) 1717
d) 1765
उत्तर :-b) 1632