ब्रिटिश शासन का भारत पर प्रभाव , वायसराय से संबंधित प्रश्न , गवर्नर जनरल से संबंधित प्रश्न , रेगुलेटिंग एक्ट से संबंधित प्रश्न , किस ब्रिटिश अधिनियम ने भारत में संसदीय प्रणाली की नींव रखी थी , पिट्स इंडिया एक्ट से संबंधित प्रश्न , ब्रिटिश काल में भारत की अर्थव्यवस्था , प्रश्नोत्तरी क्विज ,अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह टॉपिक आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। इस टॉपिक से संबंधित प्रमुख क्वेश्चन आंसर नीचे विस्तार से बताइए हुए हैं। एक बार आप जरू u र पढ़ें अगर आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
ब्रिटिश शासन संबंधित
1) ढाका की कौन सी वस्तु विश्वविख्यात थी
a) ऊनी वस्त्र
b) हाथी दांत की वस्तुएं
c) मलमल
d) रेशमी मकपड़ा
उत्तर :-c) मलमल
2) भारत में पहला कारखाना कानून कब पारित हुआ
a) 1851
b) 1861
c) 1871
d) 1881
उत्तर :-d) 1881
3) 1860 में भारत के सूती उद्योग की थी और उन्नति हुई थी इसका कारण था
a) अंग्रेजी सरकार प्रोत्साहन
b) कर समाप्त हो जाना
c) अमेरिका का गृह युद्ध
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :-c) अमेरिका का गृह युद्ध
4) भारत के विभिन्न भागों में सबसे भीषण अकाल कब पड़ा था
a) 1830 में
b) 1850 में
c) 1852 में
d) 1855 में
उत्तर :-b) 1850 में
5) भारत में प्रथम जूट मिल की स्थापना कब हुई
a) 1830 में
b) 1850 में
c) 1852 में
d) 1855 में
उत्तर :-d) 1855 में
6) पहली सूती मिल की स्थापना कहां पर हुई थी
a) कलकाता
b) मद्रास
c) बम्बई
d) बंगाल
उत्तर :-c) बम्बई
7) अंग्रेजी शासन का सर्वाधिक प्रभाव किस क्षेत्र में पड़ा था
a) आर्थिक
b) राजनीतिक
c) धार्मिक
d) मनोवैज्ञानिक
उत्तर :-a) आर्थिक
8) 17 वीं शताब्दी में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के निर्यात व्यापार में कौन सी वस्तु प्रमुख थी
a) सूती वस्त्र
b) अफीम
c) मसाले
d) चीनी
उत्तर :-a) सूती वस्त्र
9) भारत में तार व्यवस्था का प्रारंभ किस ब्रिटिश वायसराय के काल में हुआ था
a) कर्जन
b) रिपन
c) हेस्टिगज
d) डलहौजी
उत्तर :-d) डलहौजी
10) अंग्रेजों ने भारत में किस स्थान पर फैक्ट्री खोली थी
a) मद्रास में
b) कलकाता में
c) मछली पट्टम में
d) सूरत में
उत्तर :-d) सूरत में
11) निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग ब्रिटिश शासन के दौरान महत्वपूर्ण था
a) कोयल
b) लोहा
c) जुट
d) कपास
उत्तर :-b) लोहा
12) भारत में अंग्रेजी शासन के पूर्व कृषि भूमि के स्वामी माने जाते हैं
a) राजीव
b) जमीदार
c) ग्राम समुदाय
d) कृषक
उत्तर :-c) ग्राम समुदाय
13) अंग्रेजों की आर्थिक नीति का सबसे बुरा प्रभाव किस उद्योग पर पड़ा था
a) चाय उद्योग पर
b) सूती वस्त्र उद्योग पर
c) चीनी उद्योग पर
d) कोयला उद्योग पर
उत्तर :-b) सूती वस्त्र उद्योग पर
14) प्रथम औद्योगिक सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया
a) 1903
b) 1905
c) 1907
d) 1909
उत्तर :-c) 1907
15) भारत में इस्पात का उत्पादन सर्वप्रथम कब प्रारंभ हुआ
a) 1809
b) 1913
c) 1916
d) 1919
उत्तर :-b) 1913
16) भारत में चाय का पहला बगान कब लगाया गया था
a) 1818 में
b) 1835 में
c) 1860 में
d) 1865 में
उत्तर :-b) 1835 में
17) कलमी शोरे के लिये खेती किस प्रदेश में आरंभ की गई
a) बंगाल
b) पंजाब
c) बिहार
d) उतर प्रदेश
उत्तर :-c) बिहार
18) 1818 में भारत में पहला कपास का कारखाना कहा खोला गया
a) बम्बई में
b) कलकत्ता में
c) तूतीकोरिन में
d) अहमदाबाद में a
उत्तर :-a) बम्बई में
19) ईस्ट इंडिया कम्पनी का बंगाल में पहला कारखाना कहा खुला
a) ढाका में
b) कासिम बाजार में
c) हुगली में
d) हरिहरपुर में
उत्तर :-d) हरिहरपुर में
20) निम्नलिखित में से भारत का सबसे प्रसिद्ध कपड़ा कौन सा हैं
a) सूती कपड़ा
b) ऊनि वस्त्र,
c) मलमल
d) रेशमी कपड़ा c
उत्तर :-c) मलमल