भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से होती है

नलकूप से सिंचाई करने वाला पहला देश, भारत में सिंचाई के कौन कौन से साधन है, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सिंचाई के लिए प्राचीन काल से किसका प्रयोग किया जाता है, भारत में कुल सिंचित क्षेत्रफल कितना है, भारत में सिंचाई के प्रकार, भारत में सिंचाई का महत्व, भारत में सिंचाई परियोजना, राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई किस से होती है,

Topic :-  भारत के किस राज्य में सर्वाधिक सिंचाई नलकूपों से होती है

Q 1.) भारत के किस राज्य में अत्याधिक असिंचित खेती की जाती हैं
A) गंगा के मैदान
B) दक्कन के पठार
C) कोरोमंडल का मैदान
D) कनेरा का मैदान
Answer B
Q 2.) त्रिवेणी नहर किस नदी से पानी आता है
A) कौशी
B) सोन
C) गंडक
D) मयूराक्षी
Answer C
Q 3.) सारण सिंचाई नहर निकलती है
A) गंडक से
B) सोन से
C) गंगा से
D) कोसी से
Answer A
Q 4.) इंदिरा गांधी नहर या राजस्थान नहर को किस नदी से जल मिलता है
A) रावि
B) यमुना
C) गंगा
D) सतलज
Answer D
Q 5.) निम्नलिखित में से किस राज्य के शुद्ध बोए गए क्षेत्र का सर्वाधिक भाग सिंचित थे
A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) तमिलनाडु
D) पंजाब
Answer B
Q 6.) प्रायद्वीपीय भारत में तालाब से सिंचाई के प्रचलन के लिए निम्नलिखित में से कौनसा एक कारण नहीं है
A) तरंगित उच्चावच ओर कठोर शैल
B) आपरवेषय शैल संरचना के कारण वर्षा जल का अलप अंत स्त्रवण
C) प्रायद्वीपीय भारत की अधिकांश नदियों सदानीरा है
D) ऐसे कई सरिताए है जो वर्षा ऋतु में वेगबति हो जाती है
Answer D
Q 7.)  निम्नलिखित में से किस राज्य के शुद्ध बोए गए क्षेत्र का सर्वाधिक भाग सिंचाई है
A) उतर प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) पंजाब
D) हरियाणा
Answer C
Q 8.)  इन्दिरा गाँधी नहर निकलती है
A) भाखड़ा बाँध से
B) हरिके बाँध से
C) पोंग बाँध से
D) उकाई बाँध से
Answer B
Q 9.)  कुओ और नलकूपों द्वारा सिंचाई में अग्रणी राज्य हैं
A) राजस्थान
B) गोवा
C) गुजरात
D) उत्तर प्रदेश
Answer C
Q 10.)  भारत में नहर द्वारा सिंचाई में कौन सा राज्य अग्रणी है
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) राजस्थान
Answer B
Q 11.) निम्नलिखित में से किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचाई क्षेत्र सबसे अधिक है
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) पंजाब
D) हरियाणा
Answer B
Q 12.) निम्नलिखित में से किस राज्य का सर्वाधिक कृषि क्षेत्र द्वारा सिंचाई किया जाता है
A) आंध्र प्रदेश
B) कर्नाटक
C) तमिलनाडु
D) केरल
Answer C
Q 13.) भारत में किस भाग में तालाब का सिंचाई के साधन के रूप में सर्वाधिक प्रयोग होता है
A) उत्तर
B) पश्चिम
C) दक्षिण
D) पूर्व
Answer C
Q 14.) देश के कुल सिंचित क्षेत्र में तलाब सिंचाई की भागीदारी है
A) 7%
B) 9%
C) 11%
D) 6%
Answer D
Q 15.) देश के कुल सिंचित क्षेत्र में कुआं और नलकूपों की भागीदारी हैं
A) 56%
B) 40%
C) 10%
D) 30%
Answer A
Q 16.)  देश में कुल सिंचित क्षेत्र में नहरों की भागीदारी है
A) 36.1
B) 31.1
C) 38.9
D) 55.9
Answer B
Q 17.)  भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है
A) कुएं
B) तालाब
C) कुएं और नलकूप
D) झील
Answer C
Q 18.)  भारत में बोए गए क्षेत्र में लगभग कितने प्रतिशत भाग में सिंचाई होती हैं
A) 33%
B) 38%
C) 47
D) 51%
Answer C
Q 19.)  भारत में वर्तमान समय में कितनी लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित है
A) 850
B) 750
C) 700
D) 650
Answer  A
Q 20.) स्वतंत्रता के बाद भारत में कुल कितने सिंचित क्षेत्र कितना गुना बड़े
A) 2 गुना
B) 3 गुना
C) 4 गुना
D) 5 गुना
Answer C
Check All Indian Geography Topic Wise MCQ
Download 600+ Indian Geography Question and Answer PDF

Indian Geography for Rajasthan Police , Constable SI , Patwari , Grem Sevak , HeadMaster Competitive Exams , Indian Geography Impotant Question That Are Helpful for Upsc, Rrb & Other Competitive Exams ,General English for Competitive Exams – SSC/ Banking/ Railways/ Defense/ Insurance

Leave a Comment

App