3 दिसम्बर डेली करंट अफेयर्स :- Daily Current Affairs MC In Hindi , Daily Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 3 th December 2019 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ,Latest Current Affairs 2019 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,3 th दिसम्बर 2019 करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2019 PDF Download , 3 th दिसम्बर 2019 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2019 , अगर आपको हमारी क्विज सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं,
Daily Quiz Date :- 3 दिसम्बर डेली करंट अफेयर्स
(1.) कौन व्यकित हाल ही में, CBI के नये निदेशक नियुक्त किये गये है?
a) अरविन्द कुमार शाह
b) वीरेंदर निगम
c) राजेश पाटीदार
d) ऋषि कुमार शुक्ला
Answer :- ऋषि कुमार शुक्ल
व्याख्या सीबीआई ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे समेत कई महत्वपूर्ण मामलों से संबंधित फाइलें उस समय एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा के विचाराधीन थी, जब केंद्र द्वारा उनकी शक्तियों को वापस लिया गया था. विवाद के केंद्र में आए आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंगलवार देर रात आदेश जारी कर अवकाश पर भेज दिया था.
(2.) विश्व कैंसर दिवस (World cancer day) हर वर्ष मनाया जाता है?
a) 04 फरवरी को
b) 02 फरवरी को
c) 01 फरवरी को
d) 03 फरवरी को
Answer :- 04 फरवरी को
व्याख्या कैंसर एक ऐसी जानलेवा और गंभीर बिमारी है जिससे सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु होती है. विश्व में इस बीमारी की चपेट में सबसे अधिक मरीज़ हैं. देखा जाए तो पूरे विश्व में यह बिमारी फैल चुकी है. इस बिमारी को डिटेक्ट करने, इसकी रोकथाम करने और जागरूकता फैलाने हेतु हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है.
(3.) हाल ही में, कौन 200 वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बनी है?
a) सना मीर (पाकिस्तान)
b) हीथर नाइट (इंग्लैंड)
c) मिताली राज (भारत)
d) मग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
Answer :- मिताली राज (भारत)
व्याख्या हैमिल्टन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली ने शुक्रवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुआ तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेलकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
(4.) PM मोदी ने हाल ही में, किस स्थान पर ‘नमक सत्याग्रह स्मारक’ का उद्घाटन किया है?
a) खोनामा (नागालैंड)
b) पंसारी (गुजरात)
c) मायापुर (मध्यप्रदेश)
d) दांडी (गुजरात)
Answer :- दांडी (गुजरात)
व्याख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर गुजरात में नवसारी जिले के दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक एवं संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया।
इस स्मारक में महात्मा गांधी और ऐतिहासिक दांडी नमक यात्रा के दौरान 80 सत्याग्रहियों की मूर्तियां हैं। दांडी नमक यात्रा को दांडी मार्च भी कहा जाता है।
स्मारक में 24 चित्र भी हैं जो 1930 के ऐतिहासिक दांडी मार्च की विभिन्न घटनाओं और कहानियों को चित्रित करती हैं। अंग्रेजों के नमक कानून का विरोध करते हुए महात्मा गांधी ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से तटीय गांव दांडी तक पदयात्रा की थी।
(5.) हाल ही में, यूएई तथा सऊदी अरब ने संयुक्त डिजिटल करेंसी लॉन्च की है, जिसका नाम है?
a) Riyal
b) Aber
c) Forb
d) Beco
Answer :- Aber
व्याख्या संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने हाल ही में संयुक्त डिजिटल करेंसी ‘अबेर’ (Aber) लॉन्च की है. इस संयुक्त डिजिटल मुद्रा का उपयोग दोनों देशों के मध्य ब्लॉकचेन तथा डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के बीच वित्तीय भुगतान के लिए किया जायेगा.
(6.)
a) मध्यप्रदेश
b) पंजाब
c) झारखण्ड
d) तमिलनाडु
Answer :- तमिलनाडु
व्याख्या यह यात्रा लोगों को सुरक्षित भोजन खाने और स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक करने के लिए निकाली गई थी. यह अभियान पिछले साल 16 अक्टूबर को शुरू किया गया था जिसमें तमिलनाडु को अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है. स्वस्थ भारत यात्रा 100 दिन का कार्यक्रम था.
(7.) हाल ही में, जारी वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2018 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
a) 22वां
b) 78वां
c) 13वां
d) 95वां
Answer :- 78वां
व्याख्या लंदन, 29 जनवरी (भाषा) वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक, 2018 में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है। एक भ्रष्टाचार-निरोधक संगठन द्वारा जारी वार्षिक सूचकांक के मुताबिक इस सूची में चीन काफी पीछे छूट गया है। ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल ने 2018 के अपने भ्रष्टाचार सूचकांक में कहा है कि दुनियाभर के 180 देशों की सूची में भारत तीन स्थान के सुधार के साथ 78वें पायदान पर पहुंच गया है। वहीं इस सूचकांक में चीन 87वें और पाकिस्तान 117वें स्थान पर हैं। वैश्विक संगठन ने कहा है, “आगामी चुनावों से पहले भ्रष्टाचार सूचकांक में भारत की रैंकिंग में मामूली लेकिन उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
(8.) हाल ही में, कौन पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सिविल जज बनीं है?
a) रोहिणी चंदेला
b) पूजा कनिहार
c) सुमन पवन बोडानी
d) दामिनी सिंह
Answer :- सुमन पवन बोडानी
व्याख्या अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सुमन पवन बोडानी ने पाकिस्तान में अपने समुदाय की पहली महिला जज बनने में कामयाबी हासिल की है। वह सिंध प्रांत के शाहदादकोट के रहने वाले डॉक्टर पवन पोदानी की बेटी हैं। सुमन ने सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट की मेरिट लिस्ट में 54वां स्थान हासिल किया
(9.) हाल ही में, जारी WSA रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश विश्व में सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बना है?
a) चीन
b) भारत
c) जापान
d) अमेरिका
Answer :- चीन
व्याख्या वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (WSA) द्वारा हाल ही में जारी एक वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है. भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह रैंक हासिल किया है.
(10.) हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘जॉर्ज फ़र्नांडिस’ का निधन हुआ है, वह थे?
a) पूर्व रक्षामंत्री
b) अभिनेता
c) गायक
d) वैज्ञानिक
Answer :- पूर्व रक्षामंत्री
व्याख्या मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी (90) का भोपाल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. वह कई दिनों से बीमार थे. उनके बेटे और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि उन्होंने बंसल अस्पताल में अंतिम सांस ली है.
Daily Current Affairs देखे |