27 जनवरी डेली करंट अफेयर्स :- Daily Current Affairs MC In Hindi , Daily Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 27th January 2020 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ,Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,27th जनवरी 2020करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2020 PDF Download , 27th जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2020 , अगर आपको हमारी क्विज सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं,
Topic :- 27 जनवरी डेली करंट अफेयर्स
1) किस टीम ने हाल ही में, सुल्तान अजलान शाह कप-2019 का खिताब जीता है
a) चीन
b) भारत
c) दक्षिण कोरिया
d) अफगानिस्तान
Answer :- दक्षिण कोरिया
व्याख्या :- दक्षिण कोरिया ने पांच बार के चैंपियन भारत को सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज कोरिया ने भारत के छठी बार खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया
2) हाल ही में, कौन IPL में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (16 साल 157 दिन) बने है
a) मयंक मारकंडे
b) एडम जाम्पा
c) प्रयास रे बर्मन
d) निखिल नायक
Answer :- प्रयास रे बर्मन
व्याख्या :- चर्चा में इसलिए कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. बर्मन 16 साल और 157 दिन के थे, जब उन्होंने आईपीएल का पहला मुक़ाबला खेला |
3) हाल ही में, कौन इलेक्ट्रिक टैक्सी हेतु वायरलेस चार्जिंग सुविधा देने वाला दुनिया का पहला शहर बना है
a) बगदाद (इराक)
b) ओस्लो (नार्वे)
c) बीजिंग (चीन)
d) कानपूर (भारत)
Answer :- ओस्लो (नार्वे)
व्याख्या :- वायरलेस टेक्नोलॉजी का आज के समय का किस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल और किस तरह करती है यह काम वायरलेस चार्जिंग आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन X, सैमसंग गैलक्सी S8, गैलेक्सी S7, नोट 8 में आने के बाद ज्यादा उस समय प्रतिद्वंदी एंड्रॉयड और विंडोज फोन में यह सुविधा उपलब्ध थी।
4) हाल ही में, स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2019 दिए गये जिसमे किसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का अवार्ड मिला है
a) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
b) इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
c) चांगी हवाई अड्डा
d) दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Answer :- चांगी हवाई अड्डा
व्याख्या :- इंग्लैंड की कम्पनी स्काईट्रैक्स द्वारा जारी की गई इस सूची में सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट विश्व का सबसे बेहतर हवाई अड्डा है सिंगापुर का चांगी सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट, IGI एयरपोर्ट 59वें स्थान पर: स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2019 स्काईट्रैक्स द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए रैंकिंग एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया |
5) इजराइल में हाल ही में, दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोजी गई है, जिसे नाम दिया गया है
a) टर्नर
b) हेख्जा
c) किनल
d) माल्हम
Answer :- माल्हम
व्याख्या :- येरूसलम के हिब्रू विश्वविद्यालय ने 28 मार्च 2019 को यह जानकारी दी इजराइल के माउंट सोडोम से होकर जाती हुई इस गुफा की लंबाई 10 किलोमीटर से ज्यादा है इससे पहले ईरान में विश्व की सबसे लंबी नमक की गुफा होने का रिकॉर्ड था माउंट सोडोम इजराइल का सबसे लंबा पहाड़ है
6) केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने हाल ही में, कुल कितनी भारतीय कॉफी की किस्मों को भौगोलिक संकेत प्रदान किया है
(a) दो
(b) पांच
(c) आठ
(d) दस
Answer :- पांच
व्याख्या :- 29 मार्च 2019 – भारतीय कॉफी की पांच किस्मों को जीआई टैग प्रदान किया गया. भारत में 3.66 लाख कॉफी किसानों द्वारा तकरीबन 4.54 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कॉफी उगायी जाती है केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय कॉफी की पांच किस्मों को भौगोलिक संकेतक (जीआई) प्रदान किया है
7) भारत ने हाल ही में, CBC रिपोर्ट के आदान-प्रदान हेतु किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है
a) रूस
b) अमेरिका
c) चीन
(d) जापान
Answer :- अमेरिका
व्याख्या :- सीबीसी रिपोर्ट के आदान-प्रदान के लिए ‘द्विपक्षीय सक्षम प्राधिकरण प्रबंधन’ को अब अंतिम रूप दिया गया है
8) हाल ही में, जारी अंतरराष्ट्रीय बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक 2018 में भारत में गरीबी दर कम होकर हो गयी है
a) 28%
b) 22%
c) 47%
d) 39%
Answer : 28%
व्याख्या :- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने अंतरराष्ट्रीय बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक 2018 जारी किया गया इस सूचकांक में बताया गया है कि भारत में पिछले दस वर्षों में निर्धनता दर 55 प्रतिशत से कम होकर 28 प्रतिशत पर आ गयी है
9) हाल ही में, प्रशिद व्यक्तिव ‘रमणिका गुप्ता’ का निधन हुआ है, वह थी
(a) लेखिका
(b) वैज्ञानिक
(c) पूर्व मुख्यमंत्री
(d) पूर्व रक्षामंत्री
Answer :- लेखिका
व्याख्या :- रमणिका गुप्ता के निधन से समाजकर्मी और साहित्यकारों में शोक की लहर है आदिवासी अधिकारों के लिए काम करने वाली साहित्यकार और नारीवादी रमणिका गुप्ता का नई दिल्ली में निधन हो गया उनके पति का पहले ही निधन हो चुका था
10) केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस देश के साथ नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से निपटने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की है
a) इंडोनेशिया
b) नेपाल
c) चीन
d) बांग्लादेश
Answer :- इंडोनेशिया
व्याख्या :- मंत्रिमंडल ने मादक पदार्थों, नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी और आवाजाही से निपटने पर भारत और इंडोनेशिया के बीच समझौते को मंजूरी दी इस समझौते से मादक पदार्थों और नशीले पदार्थों के नियमन तथा मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए परस्पर सहयोग में मदद मिलेगी |
27 जनवरी डेली करंट अफेयर्स PDF |
Daily Current Affairs देखे |