25 जनवरी डेली करंट अफेयर्स :- Daily Current Affairs MC In Hindi , Daily Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 25th January 2020 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ,Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,25th जनवरी 2020करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2020 PDF Download , 25th जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2020 , अगर आपको हमारी क्विज सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं,
Topic :- 25 जनवरी डेली करंट अफेयर्स
1) हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तित्व ‘माधव आप्टे’ का निधन हुआ है, वह थे
a) पूर्व क्रिकेटर
b) पूर्व मुख्यमंत्री
c) पूर्व उपमुख्यमंत्री
d) गायक
Answer :- पूर्व क्रिकेटर
व्याख्या :- 5 अक्टूबर 1932 को माधव आप्टे का जन्म हुआ था आप्टे ने टेस्ट करियर के सात मैचों में कुल 542 रन बनाए प्रथम श्रेणी क्रिेकट में 38.79 की औसत से 3336 रन बनाए | टेस्ट करियर के श्रद्धांजलि / पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन, एक सीरीज में 400+ रन बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर थे |
2) हाल ही में, कौन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बने है
(a) शिव थापा
b) अमित पंघाल
c) विजेंद्र सिंह
d) सतीश कुमार
Answer :- अमित पंघाल
व्याख्या :- भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघल वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं। के साकेन बिबोसिनोव को हराकर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बॉक्सर बने थे।
3) भारतीय डाक ने हाल ही में, कितने देशों हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट सेवा शुरू की है
a) चार
b) छ:
c) आठ
d) दस
Answer :- छ:
व्याख्या :- भारतीय डाक ने छह और देशों के लिए स्पीड पोस्ट की सेवा शुरू की है। ब्राजील, इक्वाडोर, कजाकिस्तान, लिथुआनिया और उत्तरी मेसोडोनिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट (ईएमएस) सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है।
4) हाल ही में, कौन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता नियुक्त की गयी है
a) अंकिता राजपूत
b) सुप्रिया श्रीनेत
c) सुमन राव
d) कमला कुमारी
Answer :- सुप्रिया श्रीनेत
व्याख्या :- राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस ने पत्रकार से राजनेता बनी सुप्रिया श्रीनेत को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता नियुक्त किया है। कांग्रेस ने बीते सुप्रिया एक प्रखर वक्ता हैं और चुनाव के दौरान से ही वह यूपी की भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर रही हैं।
5) विश्व शांति दिवस (International day of peace) हर वर्ष मनाया जाता है
a) 21 सितंबर को
b) 23 सितंबर को
c) 19 सितंबर को
d) 16 सितंबर को
Answer :- 21 सितंबर को
व्याख्या :- विश्व शांति दिवस (International Peace Day) की इस साल की थीम “Climate Action for Peace” है. International Peace Day: विश्व शांति दिवस हर साल 21 सितंबर को मनाया जाता है
6) विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer Day) हर वर्ष मनाया जाता है
a) 21 सितंबर को
b) 20 सितंबर को
c) 19 सितंबर को
d) 16 सितंबर को
Answer :- 21 सितंबर को
व्याख्या :- किस देश ने दुनिया का पहला तैरता हुआ परमाणु संयंत्र (world-first floating nuclear plant) विकसित किया है भारत महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है |
7) हाल ही में, किसे राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2018 से सम्मानित किया गया है
a) रमा त्रिपाठी
b) गीता जौहल
c) पूजा भट्ट
d) सोहिनी गांगुली
Answer :- सोहिनी गांगुली
व्याख्या :- मशहूर शायर रहे जिगर मुरादाबादी ने शायद युवाओं को सोचकर ही ये शायरी लिखी होगी क्योंकि युवा वह पीढ़ी है जिसके मजबूत कंधों पर ही देश का भविष्य टिका होता है, लेकिन अगर कहीं यह कमजोर हो जाते हैं |
8) कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय वायुसेना के नए चीफ बने है
a) रंजन चतुर्वेदी
b) आनद गोड
c) आरकेएस भदौरिया
d) एमएस सिंह
Answer :- आरकेएस भदौरिया
व्याख्या :- भारतीय वायुसेना का अगला प्रमुख (Chief Of Air Staff) नियुक्त किया गया है रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा सह वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल भदौरिया वायुसेना के नए चीफ होंगे एयर मार्शल भदौरिया दो साल तक दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना के प्रमुख बने रहेंगे
9) किस भारतीय को हाल ही में, अमेरिका में शिक्षा से संबंधित ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ मिला है
a) रविन्द्र चहल
b) अरुणा द्विवेदी
c) आनंद कुमार
d) मीना कुमारी
Answer :- आनंद कुमार
व्याख्या :- वॉशिंगटन मशहूर गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को अमेरिका में शिक्षा से संबंधित ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ मिला है उन्हें यह अवार्ड जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए दिया गया है यह अवार्ड फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस संगठन की तरफ से कैलिफोर्निया में दिया गया |
10) हाल ही में, IIFA Awards 2019 में किसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है
a) केसरी
b) छिछोरे
c) साहो
d) राजी
Answer :- राजी
व्याख्या :- 20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दीपिका पादुकोण को दिया गया। 20 सालों में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणबीर कपूर को दिया गया। ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है को पिछले 20 सालों की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया।
25 जनवरी डेली करंट अफेयर्स PDF |
Daily Current Affairs देखे |