23 जनवरी डेली करंट अफेयर्स :- Daily Current Affairs MC In Hindi , Daily Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 23th January 2020 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ,Latest Current Affairs 2020 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,23th जनवरी 2020करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2020 PDF Download , 23th जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2020 , अगर आपको हमारी क्विज सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं,
Topic :- 23 जनवरी डेली करंट अफेयर्स
1) किस भारतीय को हाल ही में, IAAF के वेटेरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है
a) पीवी सिंधु
b) सायना नेहवाल
c) कृष्णा पूनिया
d) पीटी ऊषा
Answer :- पीटी ऊषा
व्याख्या :- भारतीय महिला धाविका पीटी ऊषा को 24 सितंबर 2019 को अंतरराष्ट्रीय ऐथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के वेटरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है यह सम्मान पीटी ऊषा को दोहा में आईएएएफ की 52वीं कॉन्फ्रेंस में दिया गया
2) हाल ही में, किन तीन देशों के बीच मालाबार सैन्य अभ्यास का शुभारंभ हुआ
a) भारत, अमेरिका और जापान
b) भारत, अमेरिका और चीन
c) भारत, नेपाल और जापान
d) भारत, अफगानिस्तान और इराक
Answer :- भारत, अमेरिका और जापान
व्याख्या :- भारत-अमेरिका और जापान के बीच होने वाले मालाबार सैन्य अभ्यास के 23वें संस्करण की शुरूआत जापाक ने ससेबो शहर के समीप तीन देशों के इस युद्धाभ्यास में इस साल भी ऑस्ट्रेलिया को शामिल नहीं किया गया है।
3) विश्व समुद्री दिवस हर वर्ष मनाया जाता है
a) सितंबर के अंतिम बृहस्पतिवार को
b) सितंबर के अंतिम शुक्रवार को
c) सितंबर के अंतिम बुधवार को
d) सितंबर के अंतिम सोमवार को
Answer :- सितंबर के अंतिम बृहस्पतिवार को
व्याख्या :- विश्व भर में 26 सितंबर 2019 को विश्व समुद्री दिवस मनाया गया. विश्व समुद्री दिवस प्रतिवर्ष सितंबर के अंतिम बृहस्पतिवार को मनाया जाता है
4) कौन भारतीय हाल ही में, ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से सम्मानित किए गये है
a) अरविन्द केजरीवाल
b) राजनाथ सिंह
c) नरेन्द्र मोदी
d) सुबेधानंद सरस्वती
Answer :- नरेन्द्र मोदी
व्याख्या :- बिल गेट्स की संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन पीएम मोदी को स्वच्छता की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण कार्य और उनके नेतृत्व के लिए अगले सप्ताह प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से सम्मानित करेंगी
5) हाल ही में, PM मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया है, जो …. किलोवाट का है
a) 40
b) 50
c) 60
d) 75
Answer :- 50
व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पहले 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में बने गांधी सोलर पार्क के साथ ‘गांधी शांति उद्यान’ का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर गांधी जयंती मनाने के लिए संयुक्त
6) केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस व्यक्ति के नाम पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार शुरू किया है
a) महात्मा गाँधी
b) जवाहरलाल नेहरु
c) सरदार वल्लभभाई पटेल
d) अटल बिहारी वाजपेयी
Answer :- सरदार वल्लभभाई पटेल
व्याख्या :- केंद्र सरकार ने शुरू किया सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार केंद्र सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर भारत की एकता और अखंडता के क्षेत्र में योगदान हेतु सर्वोच्च में स्थित संस्था या संगठन या कोई भी भारतीय नागरिक इस पुरस्कार हेतु विचारार्थ किसी व्यक्ति को नामित कर सकता है
7) हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक किसे दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा
a) संजय कपूर
b) सुनील सेठी
c) अमिताभ बच्चन
d) ऋषि कपूर
Answer :- अमिताभ बच्चन
व्याख्या :- अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में दादा साहब फाल्के पुरस्कार ग्रहण किया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अवॉर्ड लेने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने फ़िल्म उद्योग के लोगों और भारत की जनता को धन्यवाद दिया
8) हाल ही में, किसने FIFA Best Player 2019 का अवार्ड जीता है
a) एडन हेजार्ड
b) लुएस सुरेज
c) लुका मोड्रिक
d) लियोनेल मेसी
Answer :- लियोनेल मेसी
व्याख्या :- बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने फीफा का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया है, जबकि महिलाओं में अमेरिका की फॉरवर्ड मेगन रापिनो ने यह अवॉर्ड जीता
9) हाल ही में, नवजात शिशुओं में आनुवांशिक रोगों से निपटने हेतु एक पहल का शुभारंभ किया गया है, जो है
a) हल
b) उम्मीद
c) निसान
d) विचार
Answer :- उम्मीद
व्याख्या :- सरकार ने नवजात शिशुओं में आनुवांशिक रोगों से निपटने के लिए “उम्मीद” पहल का शुभारंभ किया आनुवांशिक विकारों के लिए महंगा इलाज करवाने में असमर्थ लोग होंगे लाभांवित डॉ. रेणु स्वरूप ने भी इस बात पर प्रकाश डाला की उम्मीद किस प्रकार स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी पहल है।
10) हाल ही में, Emmy Awards 2019 की घोषणा हुई है, जिसमे किसे सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ का अवार्ड दिया गया है
a) ब्रेकिंग बेड
b) द अमेरिकन्स
c) गेम ऑफ थ्रोन्स
d) डाउनटाउन ओबे
Answer :- गेम ऑफ थ्रोन्स
व्याख्या :- भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगातार तीसरे साल वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2019 के अवार्ड की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा को 2019 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया जबकि टेस्ट में यह अवार्ड ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट साल 2017 और 2018 में भी विराट को दोनों ही फॉर्मेट की टीम का कप्तान बनाया गया था।
23 जनवरी डेली करंट अफेयर्स PDF |
Daily Current Affairs देखे |