20 नवम्बर डेली करंट अफेयर्स :- Daily Current Affairs MC In Hindi , Daily Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 20th Navambar 2019 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ,Latest Current Affairs 2019 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,20th नवम्बर 2019 करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2019 PDF Download , 20th नवम्बर 2019 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2019 , अगर आपको हमारी क्विज सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं,
Daily Quiz Date :- 20 नवम्बर डेली करंट अफेयर्स
1) किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन कार्यक्रम हेतु विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है
a) छत्तीसगढ़
b) मणिपुर
c) असम
d) पश्चिमी बंगाल
उत्तर :-a) छत्तीसगढ़
व्याख्या :- 6 मार्च 2019 छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन कार्यक्रम हेतु विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और विश्व बैंक ने 05 मार्च 2019 को नई दिल्ली में राज्य के व्यय प्रबंधन में सुधार लाने में सहायता प्रदान सरकार की ओर से कमल प्रीत ढिल्लों, सचिव, वित्त और विश्व बैंक की ओर से एक्टिंग कंट्री डायरेक्टर, हिशम एब्डो ने हस्ताक्षर किए |
2) अमेरिका ने हाल ही में, किस देश के नागरिकों के लिए वीजा की अवधि 5 साल से घटाकर 3 महीने कर दी है
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) रूस
d) जापान
उत्तर :-b) पाकिस्तान
व्याख्या :- 6 मार्च 2019 अमेरिका न्यूज़ पुलवामा हमले के बाद अलग-थलग पड़े पाकिस्तान को अब अमेरिका ने दोहरा झटका दिया है। पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा अवधि 5 साल से घटाकर 3 महीने करने का फैसला ट्रंप प्रशासन ने किया है। पत्रकारों के लिए वीजा की सीमा पांच साल से घटाकर 3 महीने कर दी गई है। हालांकि, घटना के दिन ही वायुसेना ने नष्ट हुए F-16 के सबूत पेश कर दिए थे।
3) गृह मंत्रालय ने हाल ही में, किस पड़ोसी देश की सीमा पर ‘स्मार्ट-फेंसिंग’ सिस्टम की शुरुआत की है
a) पाकिस्तान
b) नेपाल
c) बांग्लादेश
d) चीन
उत्तर :-c) बांग्लादेश
व्याख्या :- 6 मार्च 2019 गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 06 मार्च 2019 को भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्मार्ट फेंसिंग (बाड़) सिस्टम की शुरुआत की. असम के धुबरी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर इस सिस्टम की शुरुआत की गई है |
4) हाल ही में, 05 मार्च 2019 को किस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने अन्तर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है
a) हाशिम अमला
b) फाफ डू फ्लेसिस
c) इमरान ताहिर
d) डेल स्टेन
उत्तर :-c) इमरान ताहिर
व्याख्या :- भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने टी-20 से संन्यास का ऐलान किया है BCCI की ओर से उनकी इस इस मैच से पहले ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ( Retirement) की घोषणा कर चुके गंभीर 92 रन बनाकर खेल रहे हैं |
5) PM मोदी ने हाल ही में, किस शहर में भारत-रूस के आयुध कारखाने का उद्घाटन किया है
a) जोधपुर (राजस्थान)
b) इम्फाल (मणिपुर)
c) अमेठी (उत्तरप्रदेश)
d) शिवसागर (असम)
उत्तर :-c) अमेठी (उत्तरप्रदेश)
व्याख्या :- 5 सित॰ 2019 रूस में विकास के लिए भारत देगा एक अरब डॉलर का कर्ज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि भारत रूस भारत और रूस के बीच दोस्ती केवल राजधानी शहरों में मेट्रो सेवा, ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया |
6) केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस स्थान पर दिव्यांगजन खेल-कूद केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दी है
a) जयपुर (राजस्थान)
b) कानपूर (उत्तरप्रदेश)
c) ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
d) लुधियाना (पंजाब)
उत्तर :-c) ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
व्याख्या :- केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिव्यांगजन खेल-कूद केंद्र स्थापित करने को मंजूरी दी Date 2019-03-04 हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यदक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मध्यय प्रदेश के ग्वाइलियर में दिव्यां गजन खेल-कूद केंद्र स्थाधपित करने के प्रस्ताअव को मंजूरी दे दी। ढांचा तैयार किए जाने से विभिन्ने खेलों में दिव्यांेजनों की प्रभावी प्रतिभागिता सुनिश्चित होगी और वे राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीदय स्तर पर प्रतिस्पिर्धा के लिए अधिक सक्षम होंगे।
7) केंद्र सरकार ने हाल ही में, पेट्रोलियम मंत्रालय को IEA बायो-एनर्जी टीसीपी का कौनसा सदस्य बनने को मंजूरी दी है
a) 25वां
b) 12वां
c) 10वां
d) 43वां
उत्तर :-a) 25वां
व्याख्या :- 28 फ़र॰ 2019 सोशल मीडिया अपडेट्स प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें रिपोर्ट ई-पुस्तकें केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विभाग पीएमओ मोबाईल मंत्रिमंडल ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को आईईए बायो-एनर्जी टीसीपी का सदस्य बनने को मंजूरी दी बायो-एनर्जी (आईईए बायो-एनर्जी टीसीपी) संबंधी अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी सहयोग कार्यक्रम विभिन्न देशों के बीच तैनाती के लिए पर्यावरण, संस्थागत, प्रौद्योगिकिय, सामाजिक और बाजार बाधाओं को दूर करने पर ध्यान दिया जाता है।
8) कौन टेनिस खिलाड़ी हाल ही में, 100वां सिंगल्स खिताब जीतने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने है
a) नोवाक जोकोविच
b) रोजर फेडरर
c) स्टेन वावारिका
d) पेटे सम्प्रास
उत्तर :-b) रोजर फेडरर
व्याख्या :- 3 मार्च 2019 New Delhi स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप जीतकर अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। दिग्गज रोजर फेडरर टेनिस इतिहास में सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिंगल्स खिताबों का शतक जमाया है।
9) केंद्र सरकार ने 28 फरवरी 2019 को इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उनके तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देने हेतु फेम इंडिया योजना के कौनसे चरण को मंजूरी दी है
a) प्रथम
b) द्वितीय
c) तृतीय
d) चतुर्थ
उत्तर :-b) द्वितीय
व्याख्या :- 1 मार्च 2019 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 28 फरवरी 2019 को देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उनके तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है |
10) हाल ही में, केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ रोज़गार के लिए तैयार करने हेतु एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका नाम है
a) सुधीर
b) सुलभ
c) श्रेयस
d) अक्षर
उत्तर :-c) श्रेयस
व्याख्या :- 14 मई 2018 ओवरलोड ट्रक पलटने से 6 बच्चियों की मौत, एक साथ निकली सभी की अर्थी केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना शुरू की है इनकी मदद से पढ़ाई के लिए लोन या स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन किया जा सकता है विद्या लक्ष्मी योजना पोर्टल की खासियत – शिक्षा लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा है छात्र-छात्राओं के लिए एजुकेशन लोन से संबंधित सवाल एवं शिकायत हेतु ईमेल की सुविधा है |
20नवम्बर डेली करंट अफेयर्स PDF |
Daily Current Affairs देखे |