10 दिसम्बर डेली करंट अफेयर्स :- Daily Current Affairs MC In Hindi , Daily Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 10 th December 2019 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ,Latest Current Affairs 2019 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,10 th दिसम्बर 2019 करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2019 PDF Download , 10th दिसम्बर 2019 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2019 , अगर आपको हमारी क्विज सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं,
Daily Quiz Date :- 10 दिसम्बर डेली करंट अफेयर्स
【1】 हाल ही में, किसे वर्ष 2017 का सरस्वती सम्मान दिया गया है
a) राजन सिंह
b) दीलिप ठाकुर
c) सितांशु यशश्चंद्र
d) नरेश शुक्ला
Answer ★★★ सितांशु यशश्चंद्र
व्याख्या ★★★★ 27 अप्रैल, 2018 को प्रसिद्ध गुजराती कवि सितांशु यशसचंद्र को उनके उत्कृष्ट कविता संग्रह ‘वखार’ (प्रकाशन वर्ष 2009) के लिए 27वें सरस्वती सम्मान, 2017 से सम्मानित करने की घोषणा की गई है
【2】Jan Soochna Portal-2019 किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है
a) गुजरात
b) बिहार
c) राजस्थान
d) उत्तर प्रदेश
Answer ★★★ राजस्थान
व्याख्या ★★★★ राजस्थान में आमजन को सरकारी विभागों से जुड़ी सूचनायें व्यापक रूप से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जन सूचना पोर्टल-2019 ( Rajasthan Jan Soochna Portal 2019 ) शुरू हो गया है। जयपुर के बिड़ला सभागार में हुए लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने इस पोर्टल को जनता के सुपुर्द कर दिया
【3】ऑक्सफोर्ड ने हाल ही में, किसे ‘हिन्दी वर्ड ऑफ द ईयर – 2018’ चुना है
a) भीम
b) नारी शक्ति
c) बेटी बचाओ
d) आरक्षण
Answer ★★★ नारी शक्ति
व्याख्या ★★★★ ऑक्सफोर्ड शब्दकोश ने शनिवार को ‘नारीशक्ति’ को वर्ष 2018 के लिए ‘हिंदी वर्ड ऑफ दि ईयर’ (साल का हिंदी शब्द) घोषित किया। यह घोषणा जयपुर साहित्योत्सव में की गई। भाषा विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति की मदद से ऑक्सफोर्ड शब्दकोश द्वारा भारत में नारीशक्ति को हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया
【4】IAEA के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
a) ओलिवर बैरो
b) सोफी विल्म्स
c) राफेल ग्रॉसी
d) चार्ल्स मिशेल
Answer ★★★ राफेल ग्रॉसी
व्याख्या ★★★★ राफेल ग्रॉसी बने IAEA के नए प्रमुख अर्जेंटीना के राफेल मारियानो ग्रॉसी को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण (International Atomic Energy Agency) के नए महानिदेशक के रूप में चुना गया है। वह जापान के युकिया अमानो का स्थान लेंगे, जिनका जुलाई में निधन हो गया
【5】अमेरिका ने हाल ही में, किस एशियाई देश को सामान्य कर-मुक्त प्रावधानों (GSP) सूची से बाहर करने की घोषणा की है
a) भारत
b) उज्बेकिस्तान
c) पाकिस्तान
d) बांग्लादेश
Answer ★★★ भारत
व्याख्या ★★★★ ट्रंप ने चार मार्च को इस बात की घोषणा की थी कि वह जीएसपी कार्यक्रम से भारत को बाहर करने वाले हैं। … खत्म करने की अमेरिका की घोषणा आगामी पांच जून से लागू हो जाएगी; इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा संभव; अमेरिका ने भारत पर … अमेरिका ने भारत को मिले सामान्य तरजीही प्रणाली (GSP) दर्जे को खत्म कर दिया है, जो पांच जून से लागू हो जाएगा। … दर्जा प्राप्त देशों को हजारों सामान बिना किसी शुल्क के अमेरिका को निर्यात करने की छूट मिलती है
【6】 किस शहर ने 47 वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया
a) लखनऊ
b) बेंगलुरु
c) नई दिल्ली
d) पुणे
Answer ★★★ लखनऊ
व्याख्या ★★★★ दो दिनों तक चलने वाली 47वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस (AIPSC) का शुभारंभ आज लखनऊ में होगा। इस आयोजन का उद्घाटन पुडुचेरी की उपराज्यपाल और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी किरण बेदी करेंगे। … आखिरी बार 1997 में AIPSC की मेजबानी लखनऊ ने की थी । आयोजन के 6 … ग्रेटा थनबर्ग को अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से किया गया सम्मानित.
【7】कौन व्यक्ति हाल ही में, भारत के पहले लोकपाल नियुक्त किए गये है
a) न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती
b) न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी
c) न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष
d) न्यायमूर्ति दिलीप बी. भोंसले
Answer ★★★ न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष
व्याख्या ★★★★ जस्टिस PC Ghosh बने देश के पहले लोकपाल ,भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने औपचारिक तौर पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है
【8】 2020 राष्ट्रीय सिख खेलों की मेजबानी कौन सा शहर करेगा
a) चंडीगढ़
b) नई दिल्ली
c) लखनऊ
d) गुरुग्राम
Answer ★★★ नई दिल्ली
व्याख्या ★★★★ उत्तराखंड वर्ष 2020 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। इस संबंध में हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ ने एक पत्र राज्य सरकार को भेजा है। इस पत्र के हिसाब से सरकार ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी वर्ष 2018 में करनी थी लेकिन अभी तक पूर्व के खेल नहीं हो पाए हैं। इस बीच गोवा ने 36वें राष्ट्रीय खेल इसी साल कराने पर सहमति दी है। लिहाजा, भारतीय ओलंपिक संघ ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजा है।
【9】इजराइल में हाल ही में, दुनिया की सबसे लंबी नमक की गुफा खोजी गई है, जिसे नाम दिया गया है
a) टर्नर
b) हेख्जा
c) किनल
d) माल्हम
Answer ★★★ माल्हम
व्याख्या ★★★★ येरूसलम के हिब्रू विश्वविद्यालय ने 28 मार्च 2019 को यह जानकारी दी. इजराइल के माउंट सोडोम से होकर जाती हुई इस गुफा की लंबाई 10 किलोमीटर से ज्यादा है. इससे पहले ईरान में विश्व की सबसे लंबी नमक की गुफा होने का रिकॉर्ड था. माउंट सोडोम इजराइल का सबसे लंबा पहाड़ है
【10】भारतीय नौसेना किस शहर में विमान संग्रहालय स्थापित करने के लिए है
a) नई दिल्ली
b) कोलकाता
c) पणजी
d) कोच्चि
Answer ★★★ कोलकाता
व्याख्या ★★★★ भारतीय नौसेना देश की सैन्य ताकत का बहुत अहम हिस्सा है। यह देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में अहम भूमिका निभाती है। भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने में भी भारतीय नौसेना का अहम योगदान है। भारतीय नौसेना की बहादुरी को सलाम करने के लिए हर साल हर साल देश में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारतीय नौसेना की उपलब्धियों को याद किया जाता है। 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान इंडियन नेवी ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। इस उपलब्धि की याद में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना जश्न मनाती है। वर्तमान में भारतीय नौसेना अपने विशालकाय और एडवांस फीचर से लैंस युद्धक पोतों, सबमरीन्स के बलबूत दुनिया भर में चौथे स्थान पर आती है
Daily Current Affairs देखे |