09th अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स:- Daily Current Affairs MC In Hindi , Daily Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 09th october 2019 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ,Latest Current Affairs 2019 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,9th अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2019 PDF Download , 9th अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2019 , अगर आपको हमारी क्विज सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं
Daily Quiz Date:- 09th अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
1) विश्व शांति दिवस हर वर्ष मनाया जाता है
a) 21 सितंबर को
b) 23 सितंबर को
c) 19 सितंबर को
d) 16 सितंबर को
उत्तर :-a) 21 सितंबर को
व्याख्या :– विश्व शांति दिवस (International Peace Day) हर साल 21 सितंबर (21 September) को मनाया जाता है. इस दिवस (International Day of Peace) को मनाने का मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों और नागरिकों के बीच शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए प्रयास करना और अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों और झगड़ों पर विराम लगाना है
2) विश्व अल्जाइमर दिवस हर वर्ष मनाया जाता है
a) 21 सितंबर को
b) 20 सितंबर को
c) 19 सितंबर को
d) 16 सितंबर को
उत्तर :-a) 21 सितंबर को
व्याख्या :-5 अक्तू॰ 2016 – विश्व अल्जाइमर दिवस अल्जाइमर रोग एवं डिमेंशिया के बारे में रोकथाम, ज़ोखिम को कम करने तथा जागरूकता प्रसारित करने के लिए प्रतिवर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व अल्जाइमर दिवस अभियान का विषय “मुझे याद रखें” हैं।
3) हाल ही में, किसे राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है
a) रमा त्रिपाठी
b) गीता जौहल
c) पूजा भट्ट
d) सोहिनी गांगुली
उत्तर :-d) सोहिनी गांगुली
व्याख्या :-26 मार्च 2019 कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य युवाओं को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान तथा अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर वर्ष 2018-19 में तथा 10वीं कक्षा में जाने वाले हैं या अभी ही 10वीं में प्रवेश लिया है वे आनलाइन पंजीकरण हेतु अर्ह होंगे। लेखन, विज्ञान पहेली, कंप्यूटर मॉडलिंग, वैज्ञानिक प्रोटोटाइप माडल निर्माण, आदि में पुरस्कार अध्यक्ष, इसरो विज्ञान रत्न पुरस्कार से सम्मानित ए.एम. इंजन को ज्वलित कर जीसैट-31 उपग्रह का प्रथम कक्षा संवर्धन युक्तिचालन किया गय
4) कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय वायुसेना के नए चीफ बने है
a) रंजन चतुर्वेदी
b) आनद गोड
c) आरकेएस भदौरिया
d) एमएस सिंह
उत्तर :-c) आरकेएस भदौरिया
व्याख्या :-19 सित॰ 2019 आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) को भारतीय वायुसेना का अगला प्रमुख (Chief Of Air Staff) नियुक्त किया गया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा सह वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल भदौरिया वायुसेना के नए चीफ होंगे. एयर मार्शल भदौरिया दो साल तक दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना के प्रमुख बने रहेंगे.हाल ही में जब जुलाई महीने में फ्रांस में भारत और फ्रांस के वायुसेना के बीच युद्धाभ्यास हुआ था
5) किस भारतीय को हाल ही में, अमेरिका में शिक्षा से संबंधित ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ मिला है
a) रविन्द्र चहल
b) अरुणा द्विवेदी
c) आनंद कुमार
d) मीना कुमारी
उत्तर :-c) आनंद कुमार
व्याख्या :-19 सित॰ 2019 यहां सम्मान पाने के बाद आनंद कुमार ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की पहुंच होने से विश्व में बड़ा बदलाव आएगा.वॉशिंगटन: मशहूर गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को अमेरिका में शिक्षा से संबंधित ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ मिला है.आनंद कुमार ने कहा, भारतीय लोग अमेरिका सहित पूरे विश्व में अच्छा काम कर रहे हैं और अगर वह अपने समाज को वापस कुछ उन्होंने कहा, मौजूदा समय में खालीपन बढ़ता जा रहा है और इस खालीपन को सिर्फ शिक्षा ही भर सकती है
6) हाल ही में, PM मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया है, जो किलोवाट का है
a) 40
b) 50
c) 60
d) 75
उत्तर :-b) 50
व्याख्या :-25 सित॰ 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूएन मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्धाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में 50 किलोवाट के गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित किया गया था
7) केंद्र सरकार ने हाल ही में, किस व्यक्ति के नाम पर सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार शुरू किया है
a) महात्मा गाँधी
b) जवाहरलाल नेहरु
c) सरदार वल्लभभाई पटेल
d) अटल बिहारी वाजपेयी
उत्तर :-c) सरदार वल्लभभाई पटेल
व्याख्या :- 25 सित॰ 2019 सरकार ने भारत की एकता और अखंडता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) के नाम पर सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (Highest civilian award) शुरू किया है. यह सम्मान विशेष स्थिति और अत्यधिक सुयोग्य मामलों को छोड़कर मरणोपरांत प्रदान नहीं किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि इस पुरस्कार के साथ गृह मंत्रालय द्वारा सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार शुरू करने के संबंध में अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है
8) हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक किसे दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा
a) संजय कपूर
b) सुनील सेठी
c) अमिताभ बच्चन
d) ऋषि कपूर
उत्तर :-c)अमिताभ बच्चन
व्याख्या :-25 सित॰ 2019 ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार को बॉलीवुड इंड्स्ट्री का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। उस वर्ष राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए आयोजित 17वें समारोह में पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया।
9) हाल ही में, किसने FIFA Best Player 2019 का अवार्ड जीता है
a) एडन हेजार्ड
b) लुएस सुरेज
c) लुका मोड्रिक
d) लियोनेल मेसी
उत्तर :-d) लियोनेल मेसी
व्याख्या :- 24 सित॰ 2019 FIFA Football Awards 2019 छठी बार फुटबॉलर आफ द ईयर बने मेसी, जाने किसे मिला कौन सा अवार्ड. FIFA Football Awards 2019: इस रापिनो को अमेरिका की महिला टीम को खिताब जीतने के लिए ‘वूमेन ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया है।
10) हाल ही में, नवजात शिशुओं में आनुवांशिक रोगों से निपटने हेतु एक पहल का शुभारंभ किया गया है, जो है
a) हल
b) उम्मीद
c) निसान
d) विचार
उत्तर :-b) उम्मीद
व्याख्या :- 23 सित॰ 2019 सरकार ने नवजात शिशुओं में आनुवांशिक रोगों से निपटने के लिए उम्मीद पहल का शुभारंभ किया हर्षवर्धन ने आज उम्मीद (वंशानुगत विकारों के उपचार एवं प्रबंधन की विलक्षण पद्धतियां ) पहल का शुभारंभ किया तथा निदान (राष्ट्रीय रेणु स्वरूप ने भी इस बात पर प्रकाश डाला की उम्मीद किस प्रकार स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी पहल है। सेवाओं की जरूरत को महसूस करते हुए डीबीटी ने उम्मीद पहल का शुभारंभ किया है जो “परहेज, इलाज से बेहतर है” की अवधारणा पर आधारित है।
Daily Current Affairs Digest 09 October 2019 In Hindi PDF |
Indian Geography Quiz | Indian History Quiz |
General Science Quiz | Rajasthan G.K Quiz |
घर बैठे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें |
Subscribe Our StudyPillar Channel |
सरकारी जॉब की जानकारी देखे |
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखें |
Join Our Whats App Group | Job Update On FB Group |
Follow On Twitter | Follow On Instagram |