05th अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स:- Daily Current Affairs MC In Hindi , Daily Current Affairs in Hindi , Current Affairs PDF , Daily Current Affairs in Hindi 05th october 2019 , Current Affairs in Hindi Objective , करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी ,Latest Current Affairs 2019 in Hindi for Competitive Exams, Daily Updated Current Affairs in Hindi ,5th अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स, Current Affairs MCQ in Hindi PDF, Current Affairs in Hindi 2019 PDF Download , 5th अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स , Current Affairs MCQ in Hindi 2019 , अगर आपको हमारी क्विज सीरीज अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और इसमें कुछ भी कमी है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं
Daily Quiz Date:- 05th अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
1) हाल ही में, कौन चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) के नए अध्यक्ष बने है
a) एएस कृष्णा
b) एमके शर्मा
c) बिपिन रावत
d) ललित गोपाल
उत्तर :-c) बिपिन रावत
व्याख्या :- 2019-09-29 : हाल ही में, थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) के अध्यक्ष बन गये हैं। पाठकों को बता दें की यह इससे पहले पद वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ के पास था। तीनों सेनाध्यक्षों को मिलकर बनी हुई सीओएससी एक कमेटी है। इसका अध्यक्ष हमेशा तीनों सेनाध्यक्षों में जो सबसे वरिष्ठ होता है उसके पास होता है। वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ 30 सितंबर 2019 को रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद वरिष्ठता की सूची में थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का स्थान है। जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2019 को रिटायर होंगे।
2) भारतीय रेलवे के लिए 2018 के स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार, ए 1 श्रेणी में सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन में से किसे घोषित किया गया है
a) जयपुर
B) तिरुपति
C) जोधपुर
d) वारंगल
उत्तर :-c) जोधपुर
व्याख्या :- तीसरे स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के जोधपुर व मारवाड़ रेलवे स्टेशन सबसे स्वच्छ घोषित किए गए, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा … आईएएनएस, Updated: 14 अगस्त, 2018 9:58 AM. Share … मथुरा रेलवे स्टेशन ए-1 स्टेशन श्रेणी में सबसे गंदा स्टेशन घोषित किया गया. … रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता का आंकलन करने के लिए साफ शौचालय, स्वच्छ पटरियां व डस्टबिन जैसे कुछ मानक तय किए गए थे. … यह सर्वेक्षण भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) ने किया, जिसके तहत 407 स्टेशनों को शामिल किया गय
3) भारतीय रेलवे ने हाल ही में रेलवे कार्यशालाओं में प्राकृतिक गैस के उपयोग के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है
a) ओएनजीसी
b) गेल इंडिया
c) एन.टी.पी.सी.
d) आईओसीएल
उत्तर :-b) गेल इंडिया
व्याख्या :- 31 अग॰ 2018 – यह समझौता भारतीय रेल की वर्कशॉपों, उत्पादन इकाईयों और डिपो को प्राकृतिक गैस आपूर्ति के लिए अवसंरचना की जगह पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल के लिए मैसर्स गेल (इंडिया) लिमिटेड के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर भारतीय रेल की तरफ से भारतीय रेल वैकल्पिक ईंधन संगठन (आईआरओएफ) के सीएओ चेतराम और गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (विपणन) गजेन्द्र सिंह ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. बेंगलूरु स्थित रेल व्हील फेक्ट्री में सीएनजी का इस्तेमाल शुरू किया जा चुका
4) भारत में पहली ट्रेन को कब उतारा गया था
a) 1848
b) 1875
c) 1853
d) 1880
उत्तर :-c) 1853
व्याख्या :- 16 अप्रैल 2018 – आज ही के दिन साल 1853 में भारत में पहली ट्रेन पटरी पर दौड़ी थी. आइए जानते हैं उस वक्त कैसा नजारा था और कैसी थी पहली ट्रेन…? … 27 सितंबर 1825 को भाप इंजन की सहायता से 38 रेल डिब्बों को खींचा गया जिनमें 600 यात्री सवार थे
5) हाल ही में जिस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है
a) संजीता चानू
b) ओ-स्मार्ट
c) घनश्याम
d) एस. त्रिपाठी
उत्तर :-a) संजीता चानू
व्याख्या :- 30 जुल॰ 2019 – Prithvi Shaw Suspended: बीसीसीआई के मुताबिक, फरवरी 2019 में पृथ्वी शॉ का यूरिन टेस्ट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान एंटी दरअसल वह डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और मुंबई क्रिकेट एसोशिएशन ने उन्हें 8 महीनों के लिए निलंबित कर दिया है। कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें 8 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। 16 जुलाई 2019 को शॉ पर बीसीसीआई के एंटी डोपिंग रुल के आर्टिकल 2.1 के तहत डोपिंग नियम के उल्लंघन का आरोप लगा।
6) भारत के उत्तरी विशाल मैदानों में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है
a) लाल मिट्टी
b) काली मिट्टी
c) लैटेराइट मिट्टी
d) जलोढ़ मिट्टी
उत्तर :- d) जलोढ़ मिट्टी
व्याख्या :- 11 अग॰ 2014 – मिट्टी के अध्ययन के विज्ञान को मृदा विज्ञान यानी पेडोलोजी कहा जाता है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने भारत की मिट्टी को 8 वर्गों में बांटा है. यह मिट्टी भारत के लगभग 22 फीसदी क्षेत्रफल पर पाई जाती है. यह मिट्टी 2 प्रकार की होती है:- भारत में यह मिट्टी आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग, छोटानागपुर के पठारी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के उत्तरी पश्चिम जिलों, मेघालय की गारो खासी और जयंतिया के
7) भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुन:संरचना किस वर्ष की गई थी
a) 1952
b) 1953
c) 1954
d) 1956
उत्तर : d) 1956
व्याख्या :- वर्ष १९५१ में भारत के प्रशासनिक प्रभाग भारत के स्वतंत्र होने के बाद भारत सरकार ने अंग्रेजी राज के दिनों के ‘राज्यों’ को भाषायी आधार पर पुनर्गठित करने के लिये 1950 के दशक में बने पहले राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश में राज्यों के बंटवारे का आधार भाषाई था। इसके पीछे तर्क दिया गया कि स्वतंत्रता आंदोलन में यह बात उठी थी कि जनतंत्र में प्रशासन को आम लोगों की भाषा में काम करना १९२८ में मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई, जिसे काग्रेस का पूरा समर्थन था।
8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई 2018 को जिस शहर में आयोजित ‘ट्रांस्फोर्मिंग अर्बन लैंडस्केप’ में हिस्सा लिया
a) लखनऊ
b) सिंगापुर
c) केरल
d) छत्तीसगढ़
उत्तर : a) लखनऊ
व्याख्या :- 28 जुल॰ 2019 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम के 55 वें संस्करण के लिए प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके नूतन सुझावों व
9) भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक ने जितने प्रोटीन बायोमार्कर की पहचान की है जिससे आसानी से इंफ्लेमेटरी बाउल डिज़ीज़ (आईबीडी) का पता लगाया जा सकता है
a) 40
b) 50
c) 20
d) 45
उत्तर : b) 50
व्याख्या :- भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक चंदर मोहन ने ऐसे 50 प्रोटीन बायोमार्कर की पहचान की है जिससे आसानी से इंफ्लेमेटरी बाउल डिज़ीज़ (आईबीडी) का पता लगाया जा सकता है। आईबीडी के कारण डायरिया, पेट में मरोड़, मल में खून और वज़न घटने की समस्या हो सकती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता और आंत की कोशिकाओं में संतुलन ना होने के कारण आईबीडी होता है।
10) वह राज्य जिसने सभी धर्मों के धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद की सज़ा का प्रावधान किया
a) पंजाब
b) गुजरात
c) मुम्बाई
d) दिल्ली
उत्तर : a) पंजाब
व्याख्या :- 29 अग॰ 2018 – पंजाब में धर्म ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद की सजा के प्रावधान वाला विधेयक पारित (आईपीसी) और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में बदलाव कर धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को उम्रकैद की सजा के हुए इस पर आपत्ति जताई थी कि उम्रकैद की सजा को केवल एक धर्मग्रंथ और धर्म तक सीमित नहीं किया जा सकता और यह सभी के लिए होना चाहिए. छह माह के भीतर पूरी हो सुनवाई सदन में विधेयक पर बहस के दौरान आप के विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि राज्य में अब तक 122 धर्म ग्रंथों के बेअदबी के
Daily Current Affairs Digest 05 October 2019 In Hindi PDF |
Indian Geography Quiz | Indian History Quiz |
General Science Quiz | Rajasthan G.K Quiz |
घर बैठे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें |
Subscribe Our StudyPillar Channel |
सरकारी जॉब की जानकारी देखे |
सभी प्रकार की सरकारी योजना देखें |
Join Our Whats App Group | Job Update On FB Group |
Follow On Twitter | Follow On Instagram |