राजस्थान कृषि के प्रश्न उत्तर

राजस्थान कृषि के प्रश्न उत्तर – राजस्थान जीके के क्वेश्चन राजस्थान की हर एग्जाम में पूछे जाते हैं। हम राजस्थान के सभी एग्जाम को ध्यान में रखते हुए राजस्थान कृषि से संबंधित 20 ऐसे क्वेश्चन आंसर जो राजस्थान के हर एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं।

Q 1.) बेर एवं खजूर अनुसाधन केंद्र कहां स्थापित है
a) बाड़मेर
b) बीकानेर
c) जोधपुर
d) जयपुर
उतर :- b) बीकानेर

Q 2.) केंद्रीय कृषि फार्म सूरतगढ़ अगस्त 1956 में किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया
a) जर्मनी
b) जापान
c) रूस
d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उतर :-c) रूस

Q 3.) राज्य में बंजर एवं भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है
a) जोधपुर
b) बीकानेर
c) जैसलमेर
d) बाड़मेर
उतर :-c) जैसलमेर

Advertisements

Q 4.) निम्न में से राजस्थान के किन जिलों में सर्वाधिक गेहूं पैदा होता है
a) उदयपुर,जयपुर
b) जयपुर,गंगानगर
c) गंगानगर,हनुमानगढ़
d) गंगानगर,अलवर
उतर :-c) गंगानगर,हनुमानगढ़

Q 5.) राजस्थान का अन्न भंडार कौन सा जिला है
a) गंगानगर
b) हनुमानगढ़
c) जयपुर
d) चूरू
उतर :-a) गंगानगर

Q 6.) माही सुगंधा किसकी सरोतम उत्पादन वाली किस्म है
a) चना
b) चावल
c) गेहूं
d) मक्का
उतर :-b) चावल

Q 7.)  राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादन वाला जिला कौन सा है
a) उदयपुर
b) चित्तौड़गढ़
c) भीलवाड़ा
d) चूरू
उतर :-a) उदयपुर

Q 8.)  चैती गुलाब की खेती राज्य के किस क्षेत्र में की जाती है
a) पुष्कर (अजमेर)
b) खमनोर (राजसमंद)
c) खारा (बीकानेर)
d) खुशखेड़ा (अलवर)
उतर :-b) खमनोर (राजसमंद)

Q 9.)  राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र स्थित है
a) सेवर
b) बहरोड
c) कोटा
d) नागौर
उतर :-a) सेवर

Q 10.)  लवणीय परती भूमि का सबसे अधिक क्षेत्र किस जिले में है
a) जोधपुर
b) नागौर
c) पाली
d) बीकानेर
उतर :- c) पाली

Q 11.) उपलब्ध चेत्र में प्रतिशत की दृष्टि से सर्वाधिक व्यर्थ पठारी क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है
a) जैसलमेर
b) गंगानगर
c) राजसमंद
d) बांसवाड़ा
उतर :- c) राजसमंद

Q 12.) निमन में से प्रमुख गन्ना उत्पादक जिले हैं
a) बूंदी,गंगानगर,चित्तौड़गढ़,बांसवाड़
b) कोटा,बारा,झालावाड़,चित्तौड़गढ़
c) पाली,जोधपुर,भीलवाड़ा,जालौर
d) गंगानगर,अलवर,भरतपुर,बारा
उतर :-a) बूंदी,गंगानगर,चित्तौड़गढ़,बांसवाड़

Q 13.) काजरी का एक क्षेत्रीय अनुसाधन केंद्र राज्य के बाहर का स्थापित है
a) सूरत,गुजरात
b) हिसार,हरियाणा
c) भुजा,गुजरात
d) भोपाल,मध्य प्रदेश
उतर :-c) भुजा,गुजरात

Q 14.) राजस्थान में इस बंगोली जिला एवं टमाटर की खेती के लिए कौन से जिले प्रसिद्ध है
a) बाड़मेर,पाली
b) जोधपुर,जैसलमेर
c) जालौर,सिरोही
d) पाली,जालौर
उतर :-c) जालौर,सिरोही

Q 15.) राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन होता है
a) बूंदी
b) बीकानेर
c) भीलवाड़ा
d) हनुमानगढ़
उतर :-d) हनुमानगढ़

Q 16.)  देश का पहला ऐसा राज्य जहां हरे चारे के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा की गई है
a) बिहार
b) ओडिशा
c) गुजरात
d) राजस्थान
उतर :- d) राजस्थान

Q 17.)  कुंभलगढ़ निम्नलिखित किस फसल के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है
a) सीताफल
b) चुकंदर
c) शहतूत
d) अनार
उतर :-a) सीताफल

Q 18.)  राजस्थान में कृषि विकास के सर्वाधिक बाधक तत्व क्या है
a) कृषि शिक्षा की कमी
b) विद्युत की अपर्याप्त
c) जल संसाधनों की अपर्याप्त
d) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
उतर :-c) जल संसाधनों की अपर्याप्त

Q 19.)  राज्य में सर्वाधिक निम्नलिखित किस फसल की होती है
a) ज्वार
b) बाजरा
c) गेहूं
d) चावल
उतर :-c) गेहूं

Q 20.) संतरा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध राजस्थान का नागपुर कल आने वाला जिला है
a) गंगानगर
b) झालावाड़
c) कोटा
d) जयपुर
उतर :-b) झालावाड़

Also Read
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan History Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Questions Answer

 

Leave a Comment

App