राजस्थान के अभयारण्य महात्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – राजस्थान जीके के क्वेश्चन राजस्थान की हर एग्जाम में पूछे जाते हैं। हम राजस्थान के सभी एग्जाम को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के अभयारण्य से संबंधित 20 ऐसे क्वेश्चन आंसर जो राजस्थान के हर एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं।
Q 1.) हमारे देश में वन महोत्सव कब मनाया जाता है
a) 1 जुलाई
b) 5 जुलाई
c) 2 जून
d) 3 जून
Answer :-a) 1 जुलाई
Q 2.) राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना फेज-2 किस देश की सहायता से प्रारम्भ की गई है
a) आमेरिका
b) जापान
c) रूस
d) यूरोप
Answer :-b) जापान
Q 3.) देश के 142 डेजर्ट ब्लाक में से राजस्थान में कितने डेजर्ट ब्लाक है
a) 85
b) 78
c) 89
d) 75
Answer :-a) 85
Q 4.) ताल छापर अभयारण्य (चूरू) जिसके लिये प्रसिद्ध है वह है
a) हिरण
b) गोडावण
c) कृष्णमृग
d) नील गाय
Answer :-c) कृष्णमृग
Q 5.) मरुभूमि राष्टीय उधान कहा स्थित है
a) जोधपुर
b) बाड़मेर
c) बीकानेर
d) जैसलमेर
Answer :-d) जैसलमेर
Q 6.) जोगी महल राजस्थान के किस अभ्यारण में स्थित है
a) धौलपुर
b) चितौड़गढ़
c) रणथम्भोर
d) प्रतापगढ़
Answer :-c) रणथम्भोर
Q 7.) माचिया सफारी पार्क किस जिले में है
a) जोधपुर
b) जैसलमेर
c) बाड़मेर
d) पाली
Answer :-a) जोधपुर
Q 8.) हरे कबूतर राज्य के किस प्रजाति के लिए जाना जाता है
a) सरिस्का
b) राष्टीय मरु उधान
c) घना राष्टीय पार्क
d) रणथम्भोर
Answer :-a) सरिस्का
Q 9.) भारतीय वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम कब लागू किया गया
a) 1970
b) 1972
c) 1873
d) 1975
Answer :-b) 1972
Q 10.) फुलवारी की नाल अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है
a) जैसलमेर
b) बीकानेर
c) जोधपुर
d) उदयपुर
Answer :-d) उदयपुर
Q 11.) दर्रा अभयारण्य कहाँ है
a) कोटा
b) पाली
c) बूँदी
d) अजमेर
Answer :-a)कोटा
Q 12.) राष्टीय घड़ियाल अभयारण्य स्थित है
a) बिहावर
b) कोटा
c) जयपुर
d) सवाई मधेपुर
Answer :-b) कोटा
Q 13.) गजनेर वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है
a) बाड़मेर
b) जालोर
c) बीकानेर
d) नागोर
Answer :-c) बीकानेर
Q 14.) रामगढ़ विषधारी अभयारण्य किस जिले में स्थित है
a) बाँसवाड़ा
b) कोटा
c) बूँदी
d) झालावाड़
Answer :-c) बूँदी
Q 15.) राष्टीय मरु उधान जैसलमेर की स्थापन कब हुई
a) 1987
b) 1981
c) 1995
d) 1972
Answer :-b) 1981
Q 16.) राजस्थान में कौनसी रुण्डित सरिता कहलाती है
a) गंगा
b) गोमती
c) गगोत्री
d) बाणगंगा
Answer :-d) बाणगंगा
Q 17.) राजस्थान का कौनसा सैंधव स्थल घग्घर नदी के किनारे स्थित है
a) कालीबंगा
b) रोपड़
c) मोहनजोदड़ो
d) हडप्पा
Answer :-a) कालीबंगा
Q 18.) साबरमती नदी का उदगम स्थल है
a) सिरोही
b) चूरू
c) उदयपुर
d) अजमेर
Answer :-c) उदयपुर
Q 19.) गिलूण्ड किस नदी के किनारे स्थित है
a) बनास
b) यमुना
c) माही
d) चम्बल
Answer :-a) बनास